Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सक्षम बिटिया अभियान के तहत दी गयी बाल संरक्षण,घरेलू हिंसा व कानून की जानकारी

1 min read

प्रकाश झा बिलासपुर छत्तीसगढ़

बिलासपुर/कांकेर :कलेक्टर के मार्गदर्शन में चल रहे सक्षम बिटिया अभियान कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्च. माध्यमिक विद्यालय पुसवाड़ा में किया गया।जिसमें नीति आयोग फेलो शिवम मिश्रा ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम व सक्षम बिटिया अभियान एवं इसके क्रियान्वयन के बारे में सभी को विस्तारपूर्वक जानकारी दी साथ ही बेटियों को सक्षम बनाने के साथ उनके आस-पास रह रहे अभिभाव व समुदाय को भी इस अभियान से जोड़ने की सलाह दी।
वर्तमान में सक्षम बिटिया अभियान का संचालन कांकेर विकासखण्ड के समस्त प्राथमिक ,माध्यमिक व हायर सेकंडरी स्कूलों में नोडल अधिकारी “सक्षम बिटिया अभियान व वालंटियर्स के सहयोग से किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम बालिकाओं को सामाजिक, मनोवैज्ञानिक, नैतिक रूप से सीखने की प्रक्रिया में उन्हें सक्षम बना रहा है,जिसमे सभी संबंधित विभाग जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज व समाज कल्याण विभाग इसके सफल क्रियान्वयन में सहायता प्रदान कर रहे हैं।इस अभियान का उद्देश्य बालिकाओं को स्वयं के प्रति और अपने आसपास के वातावरण के लिए समझ विकसित करने में सक्षम बनाना है, ताकि वे मजबूत बन सकें व उनमें सहयोग एवं सहानुभूति की भावना एवं रचनात्मकता का विकास हो सके।यह अभियान शाला त्यागी बालिकाओं में कमी लाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण साबित होगा।


कार्यक्रम में उपस्थित जिला बाल संरक्षण अधिकारी; रीना लारियां द्वारा बाल संरक्षण के मुद्दों जैसे बाल अधिकार , चाईल्ड लाइन हेल्पलाइन नंबर 1098, बाल विवाह आदि के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में नवा बिहान संरक्षण अधिकारी ;तुलसी मानिकपुरी के द्वारा घरेलू हिंसा योजना के संबंध में किस प्रकार डोमेस्टिक वायलेंस के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है, कहां कराई जा सकती है और इस पर क्या कार्यवाही होती है ,आदि की जानकारी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को प्रदान की गयी।कार्यक्रम में आमंत्रित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव; डायमंड गिलहरे द्वारा उपस्थित छात्राओं से रुबरु होकर उन्हें ऑनलाइन क्लास के संबंध में मोबाइल का उपयोग करते समय किस प्रकार की सावधानी बरतनी होती है व मोबाइल के दुरुपयोग करने पर कौन-कौन से कानून है,बच्चों से संबंधित कानून,आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।

सक्षम बिटिया अभियान के जिले में सफल क्रियान्वयन में,जिला नोडल अधिकारी ‘सक्षम बिटिया अभियान’ व समाज कल्याण उपसंचालक; सिनीवाली गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी ,लक्ष्मण कावड़े,समाज कल्याण उपसंचालक, सिनीवाली गोयल,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग; सी.एस. मिश्रा, सहायक परियोजना अधिकारी;नवनीत पटेल,कांकेर जनपद सीईओ ;अश्विनी यादव,नगरपालिका अध्यक्ष, सरोज जितेंद्र सिंह ठाकुर,विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी;भुवन जैन व समस्त ग्राम पंचायत सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक,नगर पार्षद, संकुल समन्वयक ,सर्व शाला नोडल अधिकारी सक्षम बिटिया अभियान,प्रधानाध्यापक व शिक्षकों का सहयोग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *