शहीदों का सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य : विजय खंडेलवाल
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित
कटक। सैल्यूट तिरंगा द्वारा ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को बाराबटी स्टेडियम स्थित बेसबॉल एसोसिएशन के कार्यालय में सैल्यूट तिरंगा के ओड़िशा प्रदेश संरक्षक एवं कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष श्री विजय खंडेलवाल के अध्यक्षता में कार्यकतार्ओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विजय खंडेलवाल ने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है शहीदों का सम्मान करना।
मीडिया को सूचना प्रदान करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने कहा कि शहीदों के सम्मान में 28 सितंबर को चौधरी बाजार स्थित शहीद भवन में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ शहीदों के परिवार वालों के लिए समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम भव्य एवं विशाल रूप में किस तरह होगा। इसके लिए एक तैयारी बैठक का आयोजन किया गया! जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई। संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी नथमल चनानी एवं महासचिव कमल सिकारिया ने इस तैयारी को लेकर अपने अपने सुझाव दिए दिल्ली से पधार रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कई पदाधिकारी के ठहरने की व्यवस्था उनका स्वागत आदि पर विचार विमर्श किया गया। इस कार्यक्रम में शहीदों के परिवार वालों को कुछ राशि भी प्रदान की जाएगी यह निर्णय लिया गया। इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में बहुत उत्सुकता देखी गई सभी ने कहा कि इस कार्यक्रम को पूरा यादगार बनाना है। शहीदों के परिवार को सम्मान देना ही सैल्यूट तिरंगा का मुख्य उद्देश्य है यह बातें राज्य उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहीं। इस तैयारी बैठक में मुख्य रूप से मुकुंद कुमार सिन्हा, सुनील कुमार शर्मा, सुधाकर कुमार शाही ,राममूर्ति तिवारी, दीपायन पट्टनायक मुकेश कुमार सिंह, प्रदीप सिंह ,कपिल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।