Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बीजू जनता दल द्वारा जीवन बिंदू रक्तदान शिविर का आयोजन

Jeevan Bindu Blood Donation Camp organized by Biju Janata Dal

कांटाबांजी। बीजू जनता दल द्वारा स्थानीय हरी भवन  में बीजद जिला कृषक मोर्चे के अध्यक्ष अजय दास के नेतृत्व में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जीवन बिंदु रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।

Jeevan Bindu Blood Donation Camp organized by Biju Janata Dal

इस रक्तदान शिविर में 103  यूनिट के लगभग रक्त संग्रह किया गया जिसे साधारण जनता और बीजू जनता दल के कार्यकर्ताओं ने दिया। अजय दास ने दल की इस पहल को उड़ीसा राज्य के लिए एक बड़ा क्रांतिकारी कदम बताया जिससे कि पूरे राज्य में अस्पतालों में हो रही खून की कमी को एक हद तक पूरा किया जा सकेगा। इस शिविर में सुरेश दास ,अरुण आर्य ,अब्दुल रफीक ,हंसराज जैन, विजय बंसल, देवारों बारीक ,सुरेश आर्य ,प्रवीण आर्य, असद उल्लाह खान, आनंद अग्रवाल, नंदकिशोर अग्रवाल, विनय विभार, प्यारेलाल जांगड़ा, भुवनानंद महांति, चित्रभानु बेहेरा ,राजेश शर्मा विशाल बेहेरा, अमूल्य नाग, प्रमोद कर, तुला मेहर, मनोज पटेल ,मनोरंजन दास, शरद सिंहभोई, घासी धनापति, बुलू सिंह देव और अन्य बीजू जनता दल कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *