Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सुवणर्पुर जिला पयर्वेक्षक चुने जाने पर अय्यूब खान का भव्य स्वागत

Job Khan's grand welcome

कांटाबांजी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा पूर्व विधायक हाजी मोहम्मद अयूब खान को सुवणर्पुर जिला का पयर्वेक्षक नियुक्त करने के बाद आज शहर पहुंचने पर मुरिबाहाल, तुरेकेला,  सिंधेकेला बंगोमुंडा और कांटाबांजी विज्ञापित अंचल परिषद के बीजू जनता दल के  कार्यकर्ताओं ने स्टेशन पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री खान ने उनकी काबिलियत पर विश्वास जताने के लिए और इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का धन्यवाद ज्ञापन किया है।

Job Khan's grand welcome

इस अवसर पर कौशिक मेहेर, ऊनि नायर, आशद खान, खुशी मेहेर, प्रमोद महापात्र (तुरेकेला अंचल ) सिद्धेश्वर दास (ब्लाक सभापति मुरीबहाल) लोक नाथ साहू , पुण्य घिबेला, निर्मल जानी, सन्याशी पुटेल, अशोक पटनायक, प्रमोद किसान (मुरीबहाल अंचल) लालचंद पुटेल, कर्ण मेहेर,दीपक अग्रवाल,ओम राव, उमाकांत साहू,रमेश साहू, बाबूलाल अदा, भक्त बेहेरा ( बगोमुण्डा अंचल) शेषदेव पुटेल, सत्नारायण राय, रूपेश अग्रवाल, विष्नु जुएड, सोनू यादव, मनीष ठाकुर, राम चन्द्र सबर, मनोज साहू, मनोज चंडी, अंकित जायसवाल (कांटाबांजी अंचल) के कार्यकर्ता तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *