Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अग्रसेन भवन में आज मनेगी अग्रबंधुओं के आराध्य महाराजा अग्रेसन की जयंती

Jubilee of Agrasan, the adorable Maharaja of the forefathers

आठ  दिवसीय अग्रसेन जयंती के समापन समारोह मेंं केंद्रीय इस्पात धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि
शहर के मुख्य मार्ग से अग्रसेन भवन तक आज निकलेगी रैली,प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान
राउरकेला।महाराजा अग्रसेन सेवा संघ की ओर से राउरकेला में महाराजा अग्रसेन जयंती की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। आठ दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन अग्रसेन भवन में धूमधाम से अग्र बंधुओं के आराध्य महाराजा अग्रसेन की जयंती, समापन समारोह मेंं रविवार की शाम में केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहीं रविवार दोपहर एक बजे से अमर भवन से अग्रसेन भवन तक मुख्य  मार्ग में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी।

Jubilee of Agrasan, the adorable Maharaja of the forefathers agr 1

सात दिनों तक चले कार्यक्रम में सैकड़ों अग्र बंधुओं ने हिस्सा लिया। अग्रसेन जयंती समारोह के छठे दिन शुक्रवार को महिला और पुरुष दोनों के लिए  _ (40 वर्ष और उससे अधिक आयु के लिए)  संगीत अंताक्षरी व  मियूजिकल चेयर तथा  सभी आयु वर्ग के लिए बम्पर हाउजी व झटका राउंड शीर्षक से प्रतियोगिता हुई,जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 28 सितंबर शनिवार  को सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता करायी गयी और  शाम को भजन गायक मनोज एवं अजीत के द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 29 सितंबर को विशाल शोभायात्रा अमर भवन से निकलकर अग्रसेन भवन पहुंचेगी। शाम को अग्रसेन भवन में मुख्य समारोह होगा जिसमें केन्द्रीय पेट्रोलियम व स्टील मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तथा सम्मानित अतिथि सुंदरगढ़ के सांसद व संसदीय रक्षा कमेटी के अध्यक्ष जुएल ओराम, राउरकेला के विधायक तथा जिला योजना कमेटी के अध्यक्ष शारदा प्रसाद नायक, मुख्य वक्ता द्वारका प्रसाद जालान आमंत्रित हैं। इससे पूर्व तीन दिवसीय अग्रभागवत का गुरुवार का  समापन हुआ,कथावाचक जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर मेहता के सानिध्य में कथा के समापन पर पूणाहूति के बाद अग्र बंधुओं ने सामूहिक आरती की,जिसमें भगवान अग्रसेन की आरती का गुणगाण किया।

Jubilee of Agrasan, the adorable Maharaja of the forefathers

24 से 26 सितंबर तक अग्रभागवत कथा हर दिन शाम तीन बजे से हुई,जिसमें भगवान अग्रसेन की महीमा का गुणागाण करते हुए कथा वाचक पंडित विजय शंकर ने सबों से भगवान अग्रसेन के बताये मार्ग पर चल कर अपने जीवन को सफल बनाने का आह्वान किया।आठ दिवसीय जयंत समारोह पर विविध कार्यक्रमों के कार्यक्रमों के संचालन में महाराजा अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष हरिओम बंसल,ब्रीज मोहन अग्रवाल,सीताराम बेरलिया,अशोक अग्रवाल,सुरेश केजरिवाल,प्रभात टिबडेवाल,हर्ष खेदड़िया,विजय गोयल,दौलत अग्रवाल,प्रदीप मोदी,रमेश अग्रवाल,सुरेश  जिंदल,आलोक बगडिया,शंभू भाजिका,बंदना टिबडेवाल,केदार केडिया,चंद्रा बंसल,उत्तम अग्रवाल समेत दर्जनो सेवाभावी  सदस्यों का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *