झमाझम बारिश, दुर्गम पहाडी पार कर 45 किमी पैदल ग्रामीणों का उपचार करने पहुंचा स्वास्थ्य विभाग का अमला
1 min readरामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
राजीव गोदग्राम कुल्हाड़ीघाट के बीहड़ पहाड़ी के उपर बसे ग्राम ताराझर, कुर्वापानी, डंडईपानी पहुंचे स्वास्थ्य विभाग की टीम
स्वास्थ्य विभाग के इन अमला का जिला प्रशासन को पुरस्कृत किया जाना चाहिए – सरपंच
मैनपुर – गरियाबंद जिले के आदिवासी मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी गोदग्राम कुल्हाड़ीघाट के दुर्गम पहाड़ी के ऊपर बसे कमार ग्राम कुर्वापानी, ताराझर, डंडईपानी जहां पहुंचने के लिए अबतक सड़क का निर्माण नही किया जा सका है. इन ग्रामो तक स्वास्थ्य विभाग मैनपुर का अमला भारी झमाझम बारिश के बीच पैदल लगभग 45 किमी. खड़ी पहाड़ी नदी नालो को पारकर इन ग्रामो में पहुंच बच्चो का टीकाकरण किया गया गर्भवती माताओं का टीकाकरण के साथ पंजीयन किया गया ,और बीहड पहाडी के उपर बसे तीनों ग्रामों में लगभग 132 ग्रामीणो को दवा देकर उपचार किया गया.
विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर बारिश को देखते हुए उनके गांव में दवा की पर्याप्त व्यवस्था विभाग द्वारा कर दी गई है, स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर सुपरवाईजर आई. एल. पटेल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग, मितानिन, एमटी की कुल 10 सदस्य टीम पहाड़ी के ऊपर बसे ग्रामो में पहुंचकर ईलाज किया, सेक्टर सुपरवाईजर श्री आई एल पटेल ने बताया कि 08 जुलाई को सुबह 8 बजे मैनपुर से वाहन के माध्यम से देवडोंगर सुबह 9 बजे पहुंचे और यहां से पैदल बड़े -बड़े चट्टानो, खाई, पथरिले रास्ते पेड़ के सहारे 18 किमी. झमाझम बारिश के बीच पैदल चलकर शाम 4 बजे के आसपास ग्राम ताराझर पहुंचे जहां शिविर लगाकर बच्चो को शिशु संरक्षण माह के तहत् टीकाकरण किया गया.
और ग्रामीणो को दवा वितरण किया गया पश्चात् 5 किमी. पैदल चलकर रात्रि 7:30 बजे कुर्वापानी पहुंचे जहां मितानिन के घर में भोजन करने के बाद रात्रि विश्राम कर दुसरे दिन 09 जुलाई को सुबह गांव में बच्चो का टीकाकरण किया गया और यहां से 10 बजे पैदल लगभग 8 किमी. पैदल चलकर पहाड़ी के ही ग्राम डंडईपानी 3:30 बजे पहुंचे जहां शिविर लगाकर ग्रामीणो का उपचार किया गया और बच्चो का टीकाकरण किया गया, रात्रि विश्राम ग्राम डंडईपानी में कर आज 10 जुलाई दिन शुक्रवार फिर बचे हुए बच्चो का सुबह टीकाकरण कर वहां से पैदल 10 किमी. चलकर पहाड़ी से नीचे उतरे और मैनपुर देर शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम मैनपुर सकुशल पहुंच गई, इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी पहुंच विहीन ग्रामों मे विशेष शिविर लगाकर टीकाकरण के साथ ग्रामीणो का स्वास्थ्य परिक्षण किया व दवा वितरण किया, सभी ग्रामो में 100प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल किया गया एंव 4-05 ग्रामीणो में मलेरिया के लक्षण पाऐ गए उन्हे भी दवा दिया गया, और पुरे सभी पहुचविहीन ग्रामो में प्रर्याप्त दवा उपलब्ध करा दी गई है, साथ ही मितानिनों को भी समय समय पर सूचना मैनपुर तक पहुचाने कहा गया है, श्री पटेल ने बताया स्वास्थ्य विभाग के अमला उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विशेष शिविर लगाने पैदल 45 किलोमीटर दुरी तय कर इन पहाडी ग्रामो में पहुचे थे, और पहाडी के उपर बसे ग्रामों में लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाव की भी जानकारी दिया गया, ग्रामीणों को बार बार हाथ धोने के साथ मास्क पहनने की अपील की गई और ग्रामीणों को मास्क सेनेटाइजर साबून का वितरण भी किया गया, ग्रामीणों को बताया गया है कि ओडिसा या अन्य प्रदेशों से यदि कोई बाहरी व्यक्ति यहा आता है तो इसकी सूचना तत्काल देेंवें क्याेकि यह पहाडी क्षेत्र ओडिसा सीमा क्षेत्र से लगा हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग के टीम में ये लोग थे शामिल
शिशु सरंक्षण माह टीकाकरण कार्यक्रम मलेरिया स्वास्थ्य शिविर, मौसमी बीमारियों के उपचार एंव बचाव हेतु पहुच विहीन ग्रामो में 08 जुलाई से 10 जुलाई तक पहुचे इस टीम में स्वास्थ्य विभाग केसेक्टर सुपरवाईजर आई एल पटेल, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक मोहन साहू, खगेश साहू जाडापदर, रामचन्द्र पटेल बरदुला, पारेश्वर नागेश गोबरा, श्रीमती टिकेन्द्री ध्रुव छिन्दौला, कुमारी वेदमती ध्रुव कुल्हाडीघाट, श्रीमती प्रतिभा ध्रुव मैनपुरकला, कुमारी श्यामा नागेश मैनपुर एंव श्रीमती वितिना वर्मा गोबरा शामिल थे ।
सरपंच व ग्रामीणों ने स्वास्थ्य अमला की किया तारीफ
ग्राम कुल्हाडीघाट के सरपंच धनमोतिन बाई सोरी , पूर्व सरपंच बनसिह सोरी, ग्रामीण जयराम गोंड, प्रेमलाल गोेंड, चैतन, मंगलूराम कमार, मन्नू राम कमार, जयसिंह कमार, जगन्नाथ कमार, सुन्दर जगत राम, छेदिया राम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग मैनपुर के टीम के द्वारा इस बीहड पहाडी के उपर बसे ग्राम जंहा पहुचने के लिए सडक नही है समय समय पर पैदल पहुचकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य उपचार करते है, और गांव में रात रूककर विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर लोगो को जागरूक करते है, जिसके लिए ग्रामीणों व सरपंच ने स्वास्थ्य अमला की तारिफ करते हुए शासन प्रशासन व गरियाबंद जिला के कलेक्टर छतरसिहं डेहरे से ऐसे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सम्मान करने की मांग किया है, जिससे स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं का मनोबल और बढे ।