Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

8 महीने से फरार कुमार जोगी बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

Kumar absconding for 8 months, rape accused arrested

Shikha Das- Mahasamund

आज दिनांक 01/07/2020 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मेघा टेंभूरकर के निर्देशन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय पिथौरा के मार्गदर्शन में आज दिनांक. 01.07.2020 को लंबित मामलों के निकाल हेतु 8 महीने से फरार बलात्कार के आरोपी कुमार जोगी पिता प्रकाश कुमार जोगी उम्र 23 पता बरेकेल खुर्द बनपचारी थाना पटेवा ! मामला पिथौरा थाना धारा 363,366,376, 376 (2) (ढ)भा.दा. वि. 4 पॉक्सो एक्ट के आरोपी को दबीश देकर गिरफ्तार किया गया। पीड़ित नाबालिक बालिका को भी दस्तयाब कर उनके परिजनों को सौंपा गया। इस कार्य मे योगदान रहा थाना प्रभारी पिथौरा के निरीक्षक एन. के. स्वर्णकार के द्वारा हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक क्रमांक 124 कुबेर जायसवाल ,आरक्षक क्रमांक 29 गुलेन्द्र ठाकुर ,529 जुनेद खान महिला आरक्षक क्रमांक 422 पूर्णिमा साहू रहे बाद माननीय न्यायालय पेश कर रिमांड में भेजा गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *