Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भाजपा का पुलिस कप्तान से बिना भेदभाव के कानून व्यवस्था की अपील

Law and order appeal without discrimination

राउरकेला। भाजपा के जिला अध्यक्ष जगबंधु बेहरा व वरीय नेता निहार अगुवाई में पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एसपी के शिवा को राउरकेला एसपी के रूप पदभार संभालने के लिए  बधाई दी और उनका स्वागत किया। भाजपाइयों ने शहर में चल रहे अवैध गतिविधियों व आपराधिक वारदातों की जानकारी देते हुए शहर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने का सुझाव दिए, जिस पर अमल करने का भरोसा एसपी ने दिया। वहीं भाजपा की ओर से शहर में कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने में हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया। इस मुलाकात में भाजपा ने एसपी से बिना भेदभाव के कानून व्यवस्था के पालन की अपील करते हुए मादक द्व्यों के कारोबार पर सख्ती व ट्रॉफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने की मांग की।

Law and order appeal without discrimination

जिला भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को नये नियुक्त  पुलिस आरक्षी के शिवा सुब्रमणि को सौजन्य रूप से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अध्यक्ष जगबंधु बेहरा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल के पूर्व नगरपाल निहार राय, तपन स्वाई, भगवान राउत, गंगाधर दास, प्रमिला दास,भवानी कवि, निकुंज बिहारी राय,सरोज दास, केदार महांती, कैलाश राउत, नृसिंह जेना, बसंत सामल, भ्रमबंर बेहरा, दीपक तिवारी, संदीप अग्रवाल, आई रमेश राजा,बबलू चौरसिया, परमजीत सिंह सांधू, राम अग्रवाल, केशरी साहू, प्रशांत मांझी, चुनू दूबे, अमृत लाल ओराम, रोशन साहू,युधिष्ठिर पंडा आदि चर्चा में शामिल थे। जिला भाजपा की ओर से पुलिस के कानून श्रृंखला परिस्थिति में साथ देने  का तथा मद्द करने की बात कही। पुलिस किसी के साथ भेदभाव न कर सभी को समान न्याय देने के लिये श्री बेहरा ने अपनी विचार दिये। शहर में टेÑफिक समस्या के बारे चर्चा किया गया। भाजपा के इस स्वागत तथा सहयोग के लिए श्री सुब्रमणि ने सभी का धन्यवाद देने के साथ सभी के प्रति समान न्याय प्रदान करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *