Recent Posts

January 11, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पुलिस चौकी लवन की लगातार सराहनीय कार्रवाई , लवन वार्ड क्रमांक 8 के शराब कोचिया दबोचे गए

बलौदाबाजार

आरोपी संतोष जायसवाल उर्फ मुनवा जायसवाल पिता मेहतर जायसवाल उम्र 45 वर्ष वार्ड नंबर 8 लवन चौकी लवन के कब्जे से 7 पेटी शराब जप्त की कार्रवाई पुलिस चौकी लवन द्वारा किये गए हैं।लॉक डाउन में शराब खपाने की नियत से आरोपी ने शराब की खेप को अपने घर पर रखा था।जिस पर पुलिस चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे की नेतृत्व वाली टीम ने दबिश देकर उल्लेखनीय कार्रवाई किये गए हैं।

इस संबंध में पुलिस चौकी प्रभारी लवन पुरुषोत्तम कुर्रे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बलौदा बाजार के मार्गदर्शन में दिनांक 22.07.2020 को मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी संतोष जायसवाल उर्फ मुनवा जासवाल पिता मेहतर जायसवाल उम्र 45 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 8 लवन चौकी लवन के घर रेड कार्रवाई किया गया जो अपने घर में अवैध रूप से 249 पाव गोवा 50 पाव देसी मसाला 50 पाव देसी प्लेन शराब जुमला 62 लीटर 820 एम एल कीमती 38380 रुपए को उक्त आरोपी के कब्जे से विधिवत जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2 )के तहत कार्यवाही कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो रिमांड में भेजा जाता है उक्त कार्रवाई चौकी प्रभारी लवन उप निरीक्षक पुरुषोत्तम कुर्रे के नेतृत्व में स्टाफ एएसआई श्रवण नेताम आरक्षक महेश भारती, तिलक सिदार चुन्नीलाल साहू, अजय बंजारे, कृष्ण कुमार राय, कमल कुर्रे, महिला आरक्षक मेमीन ब्रह्मे द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *