Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

महासमुँद – गुलशन साहू हमला काण्ड, 2 गिरफ्तार

Mahasamund - Gulshan Sahu attack case, 2 arrested

Sikha Das: शिखादास
महासमुँद (तेन्दुकोना थाना BUNDELI CHOWKY की घटना

गुलशन साहू हमला काण्ड
कोल्दा तिराहे पर हुआ था हमला

रात्रि के समय बीमार बहिन के लिये दवा लेने जाते समय हुआ था लुट के लिये हमला
थाना तेन्दुकोना-चौकी बुंदेली- परसदा वाले जानलेवा हमला मामले मे दो लोगो की गिरफ्तारी आज हुई और दो आरोपी अभी भी फरार है पकड़े गए आरोपी का नाम योग राम ठाकुर उर्फ संजू ठाकुर पिता ओक सिंह उम्र 21 वर्ष ग्राम कोल्दा निवासी थाना तेंदू कोना जिला महासमुंद।
दूसरा आरोपी भीखम चक्रधारी पिता भान सिंह उर्फ बोध राम चक्रधारी उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कोल्दा
थाना तेंदू कोना जिला महासमुंद
भीखम चक्रधारी FIRST YEAR B.A.का STUDENT है ।
आरोपी समीपस्थ ग्राम कोल्दा के हैं दोनों आरोपी ।

चौकी प्रभारी ने बताया कि कल रात को कोमाखान में तलाश के लिए
गये थे परिजनों के यहाँ आरोपी नही मिले 2फरार हैं तलाश जारी हैं ।

इन दो आरोपियों को घर से पकड़ा गया ।
गौरतलब हैं कि यह spot विगत 8—10 वर्षो से लूटपाट का केन्द्र बन चुका हैं ।
रहवासी जानकार लोग रात्रि में उधर से आना जाना बन्द कर दिये है कुछ वर्षो से पर अकस्मात इमरजेँसी में तो निकलना ही पड़ेगा । देररात तक उस एरिया विशेष में पुलिस गश्ती जरुरी -/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *