आनलाइन फ्राड के विरूद्ध महासमुंद पुलिस एक विशेष अभियान आरंभ करने जा रही है
1 min read- शिखा दास, महासमुंद
श्रीमान पुलिस महानिदेशक छ0ग0 महोदय के मार्गदर्शन में एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज के निर्देशन में आॅनलाईन फ्राड के विरूद्ध महासमुंद पुलिस एक विशेष अभियान आरंभ किया जा रहा है। जिसमें वर्तमान समय में अपराधो के स्वरूप में परिवर्तन हो रहे है व आज कल आॅनलाईन फ्राड़ बहुत बढ़ रहे है एवं अपराधी तत्व व हैकर लोग विभिन्न एप्लीकेशन के माध्यम से नये नये तरीके खोजकर छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता को झुठे व लुभावने वादो में फसाकर व उन्हें गुमराह करके निजी जानकारी प्राप्त करके उनके बैंक खातो से पैसे उड़ा रहे है व उनकी मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहे है। वर्तमान में महासमुंद जिलें के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में भी बैंक मैनेजर बनकर, लाॅटरी व ईनाम लगने का लालच देकर, पाॅलीसी अभिकर्ता बनकर, फोन-पे, गुगल-पे, पेटीएम पर कैशबैक लालच देकर आॅनलाईन ठगी को अंजाम दे रहे है तथा प्रार्थियों के गाढ़ही कमाई पर चांदी कांट रहे है।
उक्त अपराध पर रोकथाम के लिए भारत सरकार द्वारा छंजपवदंस ब्लइमत ब्तपउम त्मचवतजपदह च्वतजंस लाॅच किया गया। जिसपर कोई नागरिक जो सायबर फ्राड़ शिकार बनता है। वह स्वयं इस पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है परंतु यदि वह स्वयं शिकायत दर्ज करने में सक्षम नही है तो वह अपने निकटस्थ थाना या सायबर सेल के जरियें शिकायत दर्ज करा सकता है। इस तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री दिव्यांग पटेल द्वारा इस दिशा में नवाचार करते हुये जिलें में सायबर सेल कार्यालय के अंतर्गत आॅनलाईन फ्राड़ सेल व्छस्प्छम् थ्त्।न्क् ब्म्स्स् की स्थापना की गई है। जिसके अंतर्गत मोबाईल नं0 9479230398 जारी किया गया है। जिसपर 24 घंटे आॅनलाईन फाईनेंशियल फ्राड़ के संबंध में आम नागरिको द्वारा फोन व वाॅट्सअप के माध्यम से सीधे सम्पर्क किया जा सकेगा। जिसमें प्रार्थी तत्काल उक्त नम्बर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
उक्त सेल द्वारा तत्काल ही फ्राड़ की तरीको को चिन्हांकित कर व तकनीकी माध्यम व बैंक मैनेजर आदि से सम्पर्क कर व जानकारी प्राप्त कर जल्द ही प्रार्थी के पैसो को होल्ड कराने की कार्यवाही की जावेगी ताकि पीड़ित का पैसा आरोपी द्वारा आहरित न किया जा सकें व पीड़ित को होने वाली आर्थिक क्षति से बचाया जा सकें एवं बाद में घटना के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु संबंधित थानों से जानकारी साझा की जायेगी।