महेश्वरी महिला मंडल ने मनाया नंदोत्सव
1 min readझारसुगुड़ा। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर हर तरह आनंद एवं उल्लास का माहौल बना रहता है। हर कोई इसे अपने अपने ढ़ंग से मनाने की तैयारियां करता है व नंदोत्सव का पालन कर एक नयी खुशी का इजहार किया जाता है। इसी कड़ी में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का पालन करते हुए झारसुगुड़ा महेश्वरी महिला मंडल द्वारा कृष्ण-यशोदा जोड़ी रूप फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन कर नंदोत्सव का पालन किया गया।
संस्था की अध्यक्षा श्रीमती किरन भट्टर एवं सचिव मोनिका मुंदड़ा के नेतृत्व में श्रीमती मीना किरन भट्टर के निवास स्थान पर इस फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता के साथ साथ संगीतमय भजन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाल गोपाल को माखन, मिश्र को भोग लगाया गया। साथ ही भक्तों ने ‘नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की’ सहित विभिन्न भजन गाकर भक्त झूमने लगे। इस अवसर संस्था की सदस्याओं के अलावा आस पास के अनेक परिवारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए आयोजन का आनंद उठाया। आयोजन के संयोजन में अध्यक्षा एवं सचिव के साथ श्रीमती हेमा चांडक, श्रीमती रीता मुंदडा, श्रीमती संगीता मुंदडा, श्रीमती सीमा मुंदडा, श्रीमती सुनिता मुंदडा सहित सभी सदस्याओं का सक्रिय योगदान बना हुआ था।