Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गर्मी के दिनों में जंगलो में लगने वाली आग से बचाव के लिए पहले से तैयारी करने का निर्देश

1 min read

एसडीएम ने समीक्षा बैठक में दिया
सुपोषण अभियान के जरिए जागरूक करने एसडीएम अंकिता सोम ने दिए निर्देश
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर जनपद पंचायत के सभागार में आज शुक्रवार को सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की समीक्षा बैठक मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अंकिता सोम ने लियाा. बैठक में विकासखण्ड एंव अनुभाग स्तर पर चल रहे शासकीय कार्यो व शासन की योजनाओं के संबध में अधिकारियों से विभागवार समीक्षा किया गया. दोपहर के बाद महिला एंव बाल विकास विभाग के सभी सुपरवाईजरों की बैठक लेकर महिलाओं एंव बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने कुपोषण दुर करने के संबध में आवश्यक निर्देश दिए गए. समीक्षा बैठक में मतस्य विभाग द्वारा जानकारी दिया गया कि शासन के योजना अंतर्गत मतस्य पालन के लिए पात्र हितग्राहियों को मछली पालने की समय समय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है और मछली बीज भी उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही तालाब निर्माण करने प्रस्ताव भेजा गया है. वन विभाग अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो और ग्रीष्म काल में जंगल में लगने वाले आग की बचाव के लिए पहले से पुरी तरह तैयारी करने का निर्देश एसडीएम द्वारा दिया गया साथ ही जंगल के भीतर तालाबों में जंहा टुयुबवेल की व्यवस्था हो वंहा पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

साथ ही वन्य प्राणियों के सुरक्षा के साथ जंगलो की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने कहा गया है। कृषि विभाग द्वारा निर्माणाधीन कुपो को तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश अन्य जल स्त्रोतों का उचित रख रखाव के साथ नल कूप खनन हेतु नया प्रस्ताव देने का निर्देश दिया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के स्थानीय अधिकारी ने समीक्षा बैठक में बताया कि इन दिनों गांवों में बिगडे हैडपम्पों की सुधार कार्य किया जा रहा है, साथ ही नया हेडपम्प खनन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है एसडीएम ने मिनी माता अमृतधारा जल कनेक्शन योजना वर्ष 2019-20 के सभी कार्य को तत्काल पूर्ण करने को निर्देश दिया है ग्रीष्मकाल की अवधी लगने से पहले हेडपम्पों के सुधार करने कहा गया है, जिला संहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारी ने बताया कि वन अधिकार पट्टाधारी 6651 कृषक है जिनमें 4631 का केसीसी तैयार किया जा चुका है तथा 1298 का वितरण किया जा चुका है, शेष पट्टाधारियो को तत्काल वितरण किया जाएगा सभी स्कूलों आंगनबाडियों में गर्मी से पहले पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश देते हूए श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को दिलाने कहा गया है। महात्मा गांधी रोजगार गांरटी योजना अंतर्गत शासन के महत्वपूर्ण योजना गौठान निर्माण में मापदंड अनुसार सभी व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के साथ जनपद स्तर पर चल रहे समस्त निर्माण कार्यो को 31 मार्च तक अनिवार्य रूप से पुरा करने का निर्देश दिया गया है, एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम ने महिलाओं एव बच्चों स्वास्थ्य में सुधार लाने कुपोषण दुर करने के लिए महिला एंव बाल विकास विभाग एंव स्वास्थ्य विभाग को एकसाथ मिलकर कार्य करने को कहा साथ ही 0 से 06 आयु तक के बच्चों के पोषण एंव स्वास्थ्य स्थिति में सुधार लाने, कुपोषण दुर करने एंव शिशुवती महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने का निर्देश दिया, पुरक पोषण आहार रेडी टू ईट की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए बैठक में पुरक पोषण आहार कार्यक्रम, किशोरी बालिका योजना, मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, नोनी सुरक्षा योजना, महतारी जतन योजना एंव पोषण अभियान की विस्तृत समीक्षा की गई आंगनबाडी केन्द्रों में शुध्द पेयजल उपलब्ध कराने के साथ फलदार पौधे लगाने के भी निर्देश दिए है। इस मौके पर मुख्यकार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर नरसिंह ध्रुव, एडिशनल सीईओं दिनेश शाडिल्य , मनरेगा अधिकारी राजकुमार कुंजाम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सब इंजिनियर गोपाल धु्रव, आसीफ खान, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार धु्रवा, वन परिक्षेत्र अधिकारी टी आर नरेटी, एफ के खान, सुदर्शन नेताम, बी आर सीसी अयोध्या राम टांडिया, बीईओं आर.आर. सिंह, एसडीओं आर.के.सिंह, वरिष्ठ कृषि अधिकारी भावेश शाडिल्य,नीता अयोध्या, लीलावती सेन, पदमनी सिन्हा, सरोज मानिकपुरी, इन्द्रकुमार साहू, चन्द्रकुमार नागेश, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी बैठक में उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *