Recent Posts

October 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को पकड़ने में थाना मैनपुर पुलिस को मिली सफलता 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • तस्करों के कब्जे से 9.400 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 94,000 रूपये को किया जब्त 
  • जिला नुआपाडा का रहने वाले हैं दोनों तस्कर
  • गरियाबंद पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर थाना मैनपुर के द्वारा लगातार की जा रही एनटीपीएस की कार्यवाही

मैनपुर। गरियाबंद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काबले के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.सी.पटेल के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में लगातार अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के दिशा- निर्देश प्राप्त होने पर आज दिनांक 27.07.2023 को कार्यवाही के बाद सफलता मिली। थाना मैनपुर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति ग्राम मैनपुर जिडार रोड तिराहा NH130C के पास दो अलग अलग बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा अपने पास रखकर ग्राहक तलाशते खड़े हैं।

उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना मैनपुर के सउनि जोहन राम ध्रुव एवं हमराह स्टाप तत्काल ग्राम मैनपुर जिडार रोड तिराहा NH130C के पास पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़कर दो व्यक्तियों से पूछताछ किये जो अपना-अपना नाम 1 सत्यवान नायक पिता राजकुमार नायक उम्र 53 साल साकिन पुंगियागुडा पोस्ट कोलाईपत्थर थाना सीनापाली जिला नुआपाडा (उड़ीसा), 2. गणेश पुजारी पिता बिसम्भर पुजारी उम्र 46 साल साकिन चलना थाना सीनापाली जिला नुआपाडा (उड़ीसा) बताया। जिनके कब्जे से दो बैगों में खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ 02 पैकेट में कुल 9.400 किलोग्राम गांजा किमती 94,000 एवं दो नग मोबाईल किमती 9000 कुल जुमला किमती 1,03000 रुपये का होना पाये जाने से जप्त कर विधिवत कार्यवाही कर दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 51 / 2023 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया प्रकरण अजमानतीय होने से आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मैनपुर थाना प्रभारी सचिन गुमाश्ता, सउनि जोहन राम ध्रुव, प्रधान आरक्षक राजकुमार साहू, खिलेश्वर कश्यप, विनोद सिंह नरेटी एवं आरक्षक शिवलाल तिर्की, सुखसागर नाग, संजय सुर्यवंशी, जय किशन यादव, कृतेश प्रजापति, सैनिक पुरूषोत्तम डहाटे की सराहनीय भूमिका रही।

नाम अरोपीगण :- 1. सत्यवान नायक पिता राजकुमार नायक उम्र 53 साल साकिन धुंगियामुडा पोस्ट कोलाईपत्थर थाना सीनापाली जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा),

2. गणेश पुजारी पिता बिसम्भर पुजारी उम्र 46 साल साकिन चलना थाना सीनापाली जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा)