Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बीएसएल कंपनी को लाभदायक बनाना मेरी प्राथमिकता, भविष्य बेहतर: शंकर ओराम

Making my company profitable beneficial, future is better: Shankar Oram

तीन श्रमिक संगठनों ने आभार जता किया स्वागत
बीरमित्रपुर।  पिछले कई सालों बीरमित्रपुर स्थित बीएसएल कंपनी दुदर्शा में चल रही है।  इसे सुधारने के लिये कई प्रयास किए गए पर यंहा के मजदूर निरंतर खराब स्थिति भोगने को विवश हो रहे हैं।  अब नवनिर्वाचित विधायक शंकर ओराम ने केंद्रीय इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मिलकर यहां कि समस्या का समाधान के लिये प्रयास आरंभ किया है।  गत 22 जुलाई को मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विधायक को आश्वासन दिया है कि बीएसएल के कंपनी को हर हालत में चलाया जाएगा।  इस आश्वासन के बाद यंहा एक खुशी का माहौल बना है।

Making my company profitable beneficial, future is better: Shankar Oram

बुधवार को विधायक शंकर ओराम को धन्यवाद देने के लिए स्थानीय बीआरआई क्लब सभागार में धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया।  इसमें विधायक को यहां कार्यरत तीन श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।  सभा को संबोधित करते हुए शंकर ओराम ने कहा बीएसएल कंपनी पर इस समय 180 करोड़ रुपये का कर्ज है, लेकिन इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इसके सुधार के लिये पूरी रूचि ले रहे हैं।  उन्होंने कहा कि मैं बीएसएल को लाभदायक कंपनी बनाऊंगा और इसके लिए लगातार प्रयास करता रहूंगा।  हमने अनुरोध किया है कि सेल बीएसएल से मेटीरियल खरीदे।  उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बीरमित्रपुर से बालूघाट तक सड़क निर्माण काम में एक लाख टन वेस्ट मेटीरियल खरीदने का आश्वासन दिया है।  बीएसएल कंपनी को लाभदायक बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है।  बीरमित्रपुर को साफ  सुथरा शहर बनाने का भी  प्रयास करूंगा,खणि मजदूर संघ के पदाधिकारी मनोज जायसवाल ने कहा कि बीएसएल कंपनी के समाधान के लिये शंकर भाई पिछले पांच वर्ष से लगातार प्रयास करते आ रहे हैं। अब एक आशा की उम्मीद जगी है।

बीरमित्रपुर मजदूर मंच के सादिक अहमद ने विधायक को कंपनी की समस्याओं से निजात दिलाने के प्रयासों के लिये धन्यवाद देते हुए कहा कि वे यंहा स्थायी समाधान के लिये प्रयास करें।  गांगपुर लेबर यूनियन के प्रतिनिधि संदीप मिश्रा ने कहा कि 1984 से कंपनी कोमा की स्थिति में है।  आज मजदूरों का 16 महीने वेतन बकाया है। अभी तक ग्रांट इन एड देकर अस्थायी राहत दिया जा रहा था, पर इससे कम नहीं चलेगा।  अब मजबूत  कदम उठाने की जरूरत है।  उन्होंने विधायक को आश्वासन दिया कि वे सभी उनके साथ हैं।  भाजपा नेता सुनील (बल्लु) तिवारी की अध्यक्षता में हुई सभा बड़ी संख्या में बीएसएल कंपनी के श्रमिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  इस सभा को दिलीप अग्रवाल, तपन गिरि, अजय मुंडू ने भी संबोधित किया,सभा के बाद विधायक शंकर ओराम ने बीएसएल कंपनी की स्थिति,  यंहा से निकाले जाने वाले खनिज पदार्थ, भविष्य में उसकी संभावना के विषय में बीएसएल के अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार विमर्श किया,उसके बाद उन्होंने खदान अंचल का दौरा भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *