Recent Posts

December 29, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला खनिज संस्थान न्यास की बैठक में अनेक विकास कार्य स्वीकृत

1 min read
Many development works approved in the meeting

प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने एंबुलेंस, स्मार्ट क्लास व सुपोषण के लिए दी स्वीकृति
मैनपुर। छत्तीसगढ़ शासन के गृह, लोक निर्माण, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज जिला खनिज न्यास परिषद (डीएमएफ) की बैठक में न्यास अंतर्गत स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि खनिज न्यास ऐसे प्रस्ताव देवे, जो आवश्यक हो। गैर जरूरी कार्यो में प्रस्ताव न देवे। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने बताया कि इस मद से 15 उपस्वास्थ्य केन्द्रों की स्वीकृति दी गई है, जिनमें से छः कार्य पूर्ण हो गया है, शेष कार्य नवम्बर माह तक पूर्ण हो जायेगा। बैठक में प्रभारी मंत्री ने प्रभावित क्षेत्र के शालाओं में स्मार्ट क्लास हेतु राशि स्वीकृत की । स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत पांचों विकासखण्ड के लिए एक-एक एम्बुलेंस के लिए राशि प्रस्ताव स्वीकृत किया गया। जिला अस्पताल में बाउंड्रीवाल निर्माण और दो विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्त करने तथा 20 हजार गर्भवती महिलाओं के लिए हिमोग्लोबिन स्ट्रीप के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।

Many development works approved in the meeting

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक 6 मशीन क्रय करने हेतु राशि स्वीकृत किया गया। रेशम केन्द्र किरवई में धागाकरण कार्य हेतु रिलिंग और प्रशिक्षण हेतु भी राशि स्वीकृत किया गया। इससे 20 लोगों को रोजगार मिलेगा। ग्राम कोकड़ी में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के आवासीय केन्द्र के संचालन हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के समन्वयक को इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। जिले में 3644 गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए सुपोषण व्यवस्था के लिए राशि प्रदाय किया गया। मंत्री श्री साहू ने कहा कि बच्चों को पोषणयुक्त लड्डू प्रदान करे, जिससे कुपोषण से लड़ा जा सके। उन्होंने महिला एवं बाल विकास अधिकारी को इस संबंध में विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। श्री साहू ने प्रस्ताव के दौरान कहा कि पेयजल व्यवस्था और शासकीय विद्यालयों में वाटर फिल्टर प्लांट हेतु विधायक एवं सांसद से सहयोग लिया जा सकता है।

Many development works approved in the meeting

उन्होंने सभी विकासखण्ड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय में संचालित कन्या आश्रम-छात्रावासों में सीसीटीव्ही कैमरा सिस्टम लगाने हेतु प्रस्ताव स्वीकृत किया। ग्राम कुल्हाड़ीघाट के उप स्वास्थ्य केन्द्र और कन्या छात्रावास में सौर संयत्र की स्थापना हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। श्री साहू ने जिला मुख्यालय में सेन्ट्रल लाईब्रेरी की स्थापना हेतु समाज के सभी वर्गो से पुस्तक दान करने के लिए विशेष अभियान चलाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सहभागिता से कार्यो का संचालन सफल होता है। श्री साहू ने यह भी कहा कि मैं स्वयं पुस्तक दान करूगां। जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर रेबिज के इंजेक्शन के लिए पांच लाख रूपये डीएमएफ मद से स्वीकृति दी गई। बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पुष्पा साहू, नगर पंचायत फिंगेश्वर के अध्यक्ष अनिल चन्द्राकर, जनपद सदस्य श्री संजय नेताम, पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. आहिरे, अपर कलेक्टर श्री के.के. बेहार, सभी जिला अधिकारी, श्रीमती ममता राठौर, श्री नरेन्द्र देवांगन, खनिज विभाग के अधिकारी एवं सभी सीईओ एवं नगरीय निकाय के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *