Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मेडिकल काॅलेज निर्माण को लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग के अफसरों ने किया निरीक्षण

1 min read

स्थल निरीक्षण के साथ ही स्थानीय अफसरों से की चर्चा
संसदीय सचिव ने कहा मेडिकल काॅलेज निर्माण के लिए हो रहा हरसंभव प्रयास

  • Shikha Das, Mahasamund

महासमुंद में प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज को लेकर आज गुरूवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग के अफसरों ने जिला चिकित्सालय सहित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय अधिकारियों से चर्चा की। इधर संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर ने कहा कि यहाँ मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की पहल तथा संसदीय सचिव व महासमुन्द विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के अथक प्रयास से महासमुंद में मेडिकल काॅलेज के लिए केंद्र से हरी झंडी मिलने के साथ ही 325 करोड़ की स्वीकृति मिली है। साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग छग शासन ने मेडिकल काॅलेज के विद्यार्थियों के प्रशिखण के लिए हाॅस्पिटल का भी निर्धारण किया है। इसी तारतम्य में आज गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक डा एसएल आदिले व सहायक संचालक डा निर्मल वर्मा जिला हाॅस्पिटल पहुंचे। जहाँ देरशाम तक निरीक्षण के साथ ही अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने जिला चिकित्सालय सहित कोविड केयर सेंटर, जीएनएम नर्सिंग सेंटर के हाॅस्टल, मेस, खरोरा स्थित प्लाट व क्षेत्र का निरीक्षण कर मेडिकल काॅलेज के लिए आगामी प्लानिंग की रूपरेखा निर्धारित की।

उन्होंने इस संबंध में कलेक्टर कार्तिकेय गोयल से भी चर्चा की। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत के सीईओ रवि मित्तल, एसडीएम सुनील चंद्रवंशी, सीएमओ डा एसपी वारे, सिविल सर्जन डा आरके परदल, डीपीएम संदीप ताम्रकार, डा निखिल गोस्वामी, डा आई नागेश्वर, असीम श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से महासमुंद में 325 करोड़ की लागत से मेडिकल काॅलेज के निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई है। इसमें केंद्र का 60 प्रतिशत व राज्य सरकार का 40 प्रतिशत शेयर होगा। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने बताया कि प्रस्तावित मेडिकल काॅलेज, महासमुंद जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए वे शुरू से प्रयासरत रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *