Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

इंद्रप्रस्थ में भड़के हितग्राहियों को मिला विधायक उपाध्याय का आश्वासन

1 min read
  • बोले- आरडीए बात को नहीं सुना तो जाएंगे मुख्यमंत्री के पास
  • आरडीए इंद्रप्रस्थ फेज – 2 में हितग्राहियों ने किया जमकर प्रदर्शन

रायपुर. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रायपुर विकास प्राधिकरणा द्वारा इंद्रप्रस्थ फेज- 2 रायपुरा में लॉटरी माध्यम से आबंटित ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट्स का आबंटन निर्धारित तीन वर्ष की अवधि पूर्ण होने के पांच साल बाद भी अब तक न किए जाने से अब हितग्राही आंदोलन के मुड में है. सोमवार सुबह सैकड़ों हितग्राहियों से मिलने के लिए जैसे रायपुर नगर पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय मिलने पहुंचे तो लोग आक्रोशित मुड में थे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से फ्लैट के संदर्भ में काफी देर तक बातचीत की. उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि दो दिनों के अंदर आरडीए से सभी लोग चलकर बात करेंगे. यदि आरडीए आपकी समस्याओं का समाधान नहीं करता है तो मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मिलकर इस विषय पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि आरडीए ने तीन वर्ष फ्लैट नहीं दिया तो हितग्राहियों की क्या गलती है.

बढ़ाई गई राशि, जीएसटी और ईएमआई पर चर्चाएं होगी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एलआईजी के लिए अंतिम किश्त करीब 3 लाख और ईडब्ल्यूएस के लिए करीब ढेड लाख भार आ रहा है. इतनी राशि किसी के पास नहीं है. बढ़ाई गई राशि को हटाकर जीएसटी और एक मुश्त मेंटीनेंस खर्चे आरडीए 2 वर्ष के लिए ईएमआई कर दे तो समस्या का समाधान हो सकता है. वहीं बैंक भी अधिक राशि देने से मना कर रहा है. इस स्थिति में कोई भी फ्लैट्स की रजिस्ट्री नहीं करा सकता है.

श्री उपाध्याय ने बातों को गंभीरता से सुनते हुए मांगों को लेकर आरडीए अधिकारियों से बातचीत करने के लिए आश्वासन भी दिया. विधायक के जाने के बाद हितग्राहियों ने घंटाभर आरडीए से लड़ने के लिए आगे की रणानीति भी बनाई. आक्रोशित हितग्राहियों ने पत्र माध्यम से जानकारी दी कि जून 2016 में प्राधिकरण द्वारा उनसे इंद्रप्रस्थ फेस 2 के नाम से रायपुरा के लिए स्ववित्तीय आधार पर 1472. ईडब्ल्युएस और 944. एलआईजी फ्लैट्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे. योजना के तहत उन्होंने आवेदन प्रस्तुत किए और लाटरी के जरिए फ्लैट्स आबंटित भी हुए, लेकिन आवेदन पत्र में उल्लेखित कथनानुसार फ्लैट्स का आधिपत्य तीन वर्ष की निर्धारित अवधि पूर्ण होने के बाद अब पांच साल हो गया है. अब उनके ऊपर डबल लोड आ गया है.

एक तरफ लोन की ईएमआई तो दूसरी तरफ किराया भी देना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को राहत नहीं मिली तो वे उपभोक्ता फोरम जाने के लिए मजबूर होंगे. प्रदर्शन के दौरान चंद्रशेखर, दादू चौहान, विष्णु वर्मा, घनश्याम, अखिलेश, कुणाल, कल्याण, दिनेश, पुरुषोत्तम, रोहित वर्मा, अरबिंद, लक्ष्मी, रत्नेश, विजय, सुनिल, संतोष, निरज, यशवंत, अजित, कमलेश, अनिता, संगीता, अर्चना, रवि आदि उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *