देश में लगातार बढ़ती महंगाई के लिए केन्द्र के मोदी सरकार जिम्मेदार – प्रियंका कपील
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- महिला कांग्रेस मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष प्रियंका कपील ने मैनपुर में पत्रकारो से किया चर्चा
मैनपुर। आज महंगाई से हर आदमी हर परिवार बुरी तरह से परेशान हो गया है, घर चलाना मुश्किल हो गया है, कभी 450 रूपये में मिलने वाला रसोई गैस मैनपुर क्षेत्र में 1200 से अधिक रूपये में मिल रहा है, राशन सामग्री का भी दाम तेजी से बढ रहा है, केन्द्र की मोदी सरकार के गलत नितियों के कारण देश की आर्थिक स्थिति खराब है, मोदी सरकार ने जनता को मंहगाई और बेरोजगारी से मुक्त भविष्य का सपना दिखाया था, लेकिन इसका उल्टा उन्होने लोगो को रिकार्ड तोड मूल्य वृध्दि और 45 वर्षो में सबसे अधिक बेरोजगारी की भयावह स्थिति में डाल दिया है, उक्त बाते मैनपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए ब्लाॅक महिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका कपील ने कही है।
श्रीमती कपील ने आगे कहा कि आज पुरे देश की जनता मंहगाई की मार से परेशान है, प्रति वर्ष करोडो युवाओ को नौकरी देने का वायदा करने वाला मोदी सरकार ने देश के नौजवान बेरोजगारों के साथ धोखा किया है, 100 दिनों में मंहगाई कम करने का वायदा कर देशभर की जनता का वोट बटोरने वाले केन्द्र की भाजपा सरकार अब मंहगाई पर चर्चा करना ही पसंद नही कर रही है, मोदी सरकार के गलत नीतियो के कारण लगातार देश में मंहगाई बढ रही है, बेरोजगारी बढ रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके उद्योगप्रतियों की चिंता है जनता के दुख दर्द से कोई लेना देना है, श्रीमती कपील ने कहा कि लगातार कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में जनता के साथ खडी है, और मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के गांव गांव में महिला कांग्रेस द्वारा केन्द्र के मोदी सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ बढ रहे मंहगाई के खिलाफ गांव गांव में चौपाल लगाकर लोगो को बताया जायेगा जल्द ही महिला कांग्रेस मैनपुर में मंहगाई को लेकर आंदोलन करेंगी।