Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोदी ने बहरीन में मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए 42 लाख डॉलर की परियोजना शुरू की

1 min read
Modi rebuilt the temple in Bahrain

मनामा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहरीन की राजधानी मनामा में भगवान श्री कृष्ण के 200 साल पुराने मंदिर के पुर्निनर्माण के लिए यहां 42 लाख डॉलर की परियोजना का रविवार को शुभारम्भ किया और कहा कि यह भारत तथा बहरीन के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाता है। मोदी बहरीन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने मनामा के श्रीनाथजी मंदिर में प्रार्थना की और प्रसाद चढ़ाया जो उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में शनिवार को ‘रुपे’ कार्ड के उद्घाटन के बाद उससे खरीदा था। श्रीनाथजी मंदिर क्षेत्र में सबसे पुराना मंदिर है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि बहरीन के श्रीनाथजी मंदिर में समय व्यतीत किया।

Modi rebuilt the temple in Bahrain

यह क्षेत्र के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है और यह भारत तथा बहरीन के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाता है। उन्होंने मंदिर में बिताए कुछ क्षणों को ट्विटर पर भी साझा किया। मोदी ने मंदिर में कार्यक्रम में भाग लेने आए भारतीय समुदाय का भी अभिवादन किया और उससे बातचीत की। प्रधानमंत्री ने इसके बाद पट्टिका का अनावरण किया और इसके साथ ही मंदिर की पुर्निनर्माण परियोजना का अधिकारिक उद्घाटन हुआ। बहरीन की आधिकारिक संवाद समिति ने बताया कि बहरीन के शाह हमाद बिन ईसा अल खलीफा ने शनिवार रात प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि मनामा में 200 वर्षों से अधिक समय पहले ंिहदू मंदिर की स्थापना दोनों देशों को जोड़ने वाले गहरे संबंधों और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के गुणों और किसी भी आस्था एवं धर्म के पालन की आजादी का प्रमाण है। मनामा में श्रीनाथजी (श्री कृष्ण) मंदिर का पुर्निनर्माण कार्य इस साल आरंभ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *