Recent Posts

January 14, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

फूलन देवी के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर मोस्ट कल्याण ने लगाया रक्तदान शिविर

1 min read

सुलतानपुर। आज दिनांक 24/07/2021 को मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र.के तत्वावधान में वीरांगना बहन फूलन देवी के शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर (Blood donation camp) का आयोजन, ब्लड बैंक, जिला अस्पताल सुलतानपुर में किया गया। इस अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के जिला संयोजक ज़ीशान अहमद ने कहा कि जरूरत मंदों की मदद के लिये मोस्ट कल्याण संस्थान हमेशा तत्पर रहता है इसी क्रम में जरूरतमंदों की मदद के लिए ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम किया गया।

मोस्ट कल्याण संस्थान के जिला महासचिव राम उजागिर यादव ने बताया कि संस्था के माध्यम से आज 6 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया, और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम किये जाते रहेंगे।

रक्तदान करने वालों में मोस्ट कल्याण संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर राजकुमार गौतम, जिला संयोजक जीशान अहमद, जिला सह संयोजक संतोष सोनकर “फौजी” डा. अनिल कुमार, डा. अमरनाथ निषाद एवं अजय कुमार निषाद ने रक्तदान कर बहन वीरांगना फूलन देवी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *