एक दिवसीय प्रवास पर गरियाबंद पहुंचे अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर
1 min read- को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधकों की बैठक ली
- गौठान का निरीक्षण भी किया
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
गरियाबंद – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चंद्राकर बुधवार 17 फरवरी को एक दिवसीय प्रवास पर जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुंचे यहां पर उन्होंने जिला नोडल कार्यालय में को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधकों की बैठक ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशाअनुरूप राज्य सरकार का लक्ष्य छत्तीसगढ़ के किसानों आदिवासियों एवं महिलाओं को न्याय स्वाभिमान एवं स्वावलंबन की जिंदगी उपलब्ध कराना है।
धान की अकूत पैदावारी एवं सरकार की बेहतर उपार्जन नीति से यहां के किसानों की दशा सुधरी है। गरियाबंद जिले में इस बार 76 उपार्जन केंद्रों में 3.23 लाख मेट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। और इसके लिए गरियाबंद जिले के 71623 किसानों को 606. 39 करोड रुपए का भुगतान बचत खातों के अंतरण किया गया है। जिले के किसानों को ब्याज रहित कृषि ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस वर्ष खरीफ सीजन 2020-21 में जिले के 38 हजार 524 किसानों को 130 करोड़ रुपए की राशि कृषि ऋण के रूप में बांटी गई है।
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में राजीव गांधी न्याय योजना एवं गोधन न्याय योजना जैसे महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। किसानों के बचत खाते में धान उपार्जन एवं गोबर विक्रय की राशि अविलंब हस्तांतरण हो, इसके लिए पारदर्शी एवं मजबूर सॉफ्टवेयर मॉड्यूल निर्मित किया गया है। गरियाबंद जिले में ए.टी.एम वेन एवं माइक्रो एटीएम की सुविधाएं अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचे इसके लिए अपेक्स बैंक सतत रूप से कार्य कर रहा है। श्री चंद्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था खेती पर आधारित है यहां के लोगों की आमदनी का मुख्य जरिया खेती-बाड़ी है इसके अलावा वनोपज संग्रहण, मछली पालन,पशु पालन एवं कुटीर उद्योग जैसे क्षेत्रों में सहकारिता की भूमिका है। गोबर से महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा वर्मी कंपोस्ट का उत्पादन तथा पैकेजिंग किया जाने लगा है। वर्मी कंपोस्ट से जैविक खेती एवं पशुधन को बढ़ावा मिल रहा है। किसानों को रबी सीजन के लिए वर्मी कंपोस्ट हेतु सहकारी समितियों से किसान क्रेडिट कार्ड अंतर्गत ब्याज रहित ऋण की सुविधा मिल रही है।
सरकार द्वारा सहकारी समितियों का पुनर्गठन कर 750 नवीन समितियों का गठन किया गया है। इससे प्रदेश के किसानों को और सुगमता से ऋण तथा खाद बीज उपलब्ध हो रहा है। बैठक पश्चात श्री चंद्रकार ने ग्राम पंचायत साढ़ौली के गौठान समिति का निरीक्षण भी किया। साथ ही गोबर से वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण प्रक्रिया का अवलोकन भी किया। इस दौरान एस.डी.एम श्री भूपेंद्र साहू, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती शीतल बंसल, सहायक पंजीयक श्री अवधेश मिश्रा, अमानत विकास अधिकारी श्री हरदेल तथा श्री भाव सिंह साहू, श्री विकास तिवारी, श्री पिंटू खान, श्री दिलीप सिन्हा, श्री ओम राठौर, श्री रमेश मेश्राम, श्री अवध मदन, श्री अमित मिरी, अपेक्स बैंक प्रबंधक श्री भूपेश चंद्रवंशी, श्री प्रभाकर कांत यादव, सहकारी समितियों के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।