Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बलौदाबाजार के नमन चंद्राकर ने 12वीं मेरिट में बनायी जगह

1 min read
Naman Chandrakar of Balodabazar made 12th merit

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने दी बधाई।दसवीं में 70.49 एवं बारहवीं में 71.10 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण।

बलौदाबाजार, 23 जून 2020

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा राजधानी रायपुर में आज कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। बोर्ड द्वारा घोषित अस्थायी प्रावीण्य सूची में बलौदाबाजार शहर के कक्षा बारहवीं के छात्र नमन चंद्राकर ने 9 वां स्थान हासिल किया है। श्री नमन स्थानीय शाश्वत उच्चतर माध्यमिक शाला बलौदाबाजार के गणित संकाय के छात्र हैं। उन्होंने 500 पूर्णांक में से 476 अंक हासिल 95.20 प्रतिशत बनाये हैं। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने प्रतिभाशाली छात्र नमन को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिये बधाई एवं शुभकामनायें दी है। उन्होंने कहा कि श्री नमन के मेरिट में आने से न केवल उनके परिवार और शिक्षक गण बल्कि संपूर्ण जिले का गौरव बढ़ा है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.के.वर्मा ने आज यहां बताया कि जिले के बोर्ड का परीक्षा परिणाम संतोषप्रद रहा है। उन्हांेने बताया कि कक्षा दसवीं का परिणाम 70.49 एवं बारहवीं का परिणाम 71.10 प्रतिशत आया है। कक्षा दसवीं में जिले में कुल 25 हजार 183 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये थे, जिसमें से 24 हजार 597 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये। इनमें प्रथम श्रेणी में 7 हजार 109, दूसरी श्रेणी में 9 हजार 89 एवं तीसरी श्रेणी में 1 हजार 142 छात्र कामयाब हुये। साथ ही 1 हजार 419 छात्रों को पूरक की पात्रता मिली है। कक्षा बारहवीं में 18 हजार 73 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 17 हजार 991 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुये। इनमंे प्रथम श्रेणी में 3 हजार 641, दूसरी श्रेणी में 8 हजार 470 एवं तीसरी श्रेणी में 677 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये हैं। इनमें 2 हजार 943 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता हासिल हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री वर्मा ने मेरिट में आये छात्र श्री नमन चंद्राकर सहित सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राआंे को बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *