Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नया कृषि कानून एक देश एक कृषि बाजार बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम : चन्दुलाल साहू

  • बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचें पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू ने कहा प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर उरमाल गोहरापदर देवभोग झांकरपारा क्षेत्र के दौरा कर शनिवार शाम मैनपुर लौटे इस दौरान उन्होंने चर्चा करते हुए कहा कि नया कृषि कानून एक देश एक कृषि बाजार बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। इस बील के पारित होने से किसानों को पूर्णतः लाभ होगा कही पर भी कोई नुकसान नहीं है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है और देश के अन्नदाताओं की स्थिति सुधारना चाहती है। केन्द्र सरकार किसानों को मंडी के बेडियों से आजाद करना चाहती है जिससे वे अपनी उपज देश में कही भी किसी को भी अपने कीमत पर बेच सके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों को मजबूत व समृध्द बनाने के लिए उनकी आय दुगुनी करने का लक्ष्य लेकर चल रहे है ।

श्री साहू ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है, साथ ही प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के उपर कर्जे का बोझ डालने का काम निंरतर कर रही है। कांग्रेस सरकार बनने के बाद पुरे प्रदेश में भ्रष्ट्राचार कमिश्नखोरी का दौर तेजी से शुरू हो चुकी है आज छत्तीसगढ़ प्रदेश में राज्य सरकार के गलत नीतियों के चलते किसान परेशान हो गये है। किसानों को जितना फसल उगाने में पसीना नही बहाना पडता उससे चार गुना अधिक धान का समर्थन मूल्य प्राप्त करने के लिए परेशान होना पड़ रहा है ।

मैनपुर देवभोग क्षेत्र में सैकडो हजारों किसान मक्का को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए परेशान हो रहे हैं। किसानों को मक्का का समर्थन मूल्य नही मिल पा रहा है, जिसके कारण किसान औने पौने दामों पर अपने खून पसीने की कमाई मक्का को बिचैलियों कोचियों के पास बेचने मजबूर हो रहे है और तो और लगातार किसानों के द्वारा मक्का बेचने के लिए आंदोलन किया जा रहा है। श्री साहू ने राज्य सरकार पर तीखा वार करते हुए कहा कि नरवा, गरवा, घुरूवा और बाडी व गोधन न्याय योजना फ्लाप योजना है। गेडी चढने, भैरा चलाने से छत्तीसगढ का विकास नही होगा सभी किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ बोनस का चौथा किस्त अब तक नही मिला धान खरीदी मेें अनियमितता कही बारदाना की कमी तो कही टोकन का अभाव किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है । इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, दिलीप साहू, नरोत्तम साहू रामस्वरूप साहू, विजय बहादुर परिहार आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *