निषाद समाज कैरियर मार्गदर्शन संगोष्ठी में समाज के युवाओं ने सिखा कैसे बनाएं कैरियर, युवाओं ने जाहिर की प्रसन्नता
छत्तीसगढ़ निषाद समाज सहारा व्यवस्था के द्वारा आज निषाद समाज एकदिवसीय कैरियर मार्गदर्शन संगोष्ठी का आयोजन समाजिक भवन रामसागर पारा में किया गया किया गया। संगोष्टी का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ निषाद (केवट) समाज के कम से कम १० बेरोजगार युवाओं को आय का स्रोत प्रदान करना।
जिसमें मुख्य रूप से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के द्वारा स्वयं का स्टार्टअप और स्वरोजगार के द्वारा आर्थिक सशक्तिकरण पर चर्चा और मार्गदर्शन दिया गया जिसमें सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ से 54 युवाओं ने पंजीयन कराया था।
उक्त संगोष्टी में मुख्य अतिथि श्री एम आर निषाद जी अध्यक्ष मछुवा कल्याण बोर्ड जी ने बच्चों को आशीर्वाद प्रोत्साहित किए तथा उपरोक्त पहल से युवाओं के स्वरोजगार हेतु प्रेरित लिए एवं श्री आनंद निषाद जी अध्यक्ष प्रदेश संगठन का भी सहयोग सराहनीय रहा। छत्तीसगढ़ के युवा सफल वीडियोग्रापर श्री चंदन निषाद जी के द्वारा विस्तार से सम्पूर्ण जानकारी प्रदान किया गया जिससे अधिक से अधिक युवा इस क्षेत्र में अपना भविष्य और स्वयं का स्वरोजगार शुरू कर आर्थिक रूप से सशक्त बनकर विकसित समाज के सृजन में योगदान करें।
कैरियर संगोष्टी के माध्यम से श्री चंदन निषाद जी ने समाज के 10 युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार देने का आश्वासन मिला। निषाद समाज कैरियर मार्गदर्शन संगोष्ठी के सम्पूर्ण व्यवस्था श्रीमती भारती निषाद, सुश्री डाली निषाद तथा श्री विनोद निषाद जी और श्री दीपक निषाद के द्वारा रखा गया था तथा समाज के नागरिक भी उपस्थित थे।