Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ के बस्तर में प्रतिभाओं का विकास करने में लगा है एनएमडीसी

1 min read
bhuneswar news

भुवनेश्वर/ रायपुर। एनएमडीसी छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग के साथ छू लो आसमान नामक एक शैक्षिक कार्यक्रम चलाता है जिसमें छत्तीतसगढ़ के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग तथा मेडिकल जैसे पाठ्यक्रमों में उच्चह अध्ययन हेतु तकनीकी तथा शैक्षणिक रूप से सक्षम बनाया जाता है।

bhuneswar news

एनएमडीसी ने आईआईटी-जेईई तथा एम्सो जैसी महत्व पूर्ण प्रवेश परीक्षाओं में सफल छत्ती्सगढ़ के बस्तिर क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उनके आईआईटी एवं एम्सा में अध्य्यन को प्रायोजित करने के लिए रूपए 5।00 लाख प्रति विद्यार्थी की राशि वाली एक योजना प्रारंभ की है। रूपए 5।00 लाख की प्रायोजित राशि ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनके पूरे पाठ्यक्रम के दौरान समान वार्षिक किश्तों  में प्रदान की जाएगी। इस वर्ष एनएमडीसी छत्तीकसगढ़ के 4 विद्यार्थियों को प्रायोजित करने जा रहा है जिनके नाम हैं संतुराम कुंजाम, किरण बघेल , हरीश बघेल, वेद प्रकाश सोम। इन विद्यार्थियों ने हाल ही में 2019 में जेईई एडवांस प्रवेश परीक्षा उत्तीिर्ण की है। एनएमडीसी छत्तीनसगढ़ के बस्त1र क्षेत्र में शैक्षिक सुविधाओं में सुधार के लिए हमेशा ही अग्रणी रहा है एवं इसके लिए विभिन्नथ शैक्षिक योजनाएं जैसे कि एजुकेशन सिटी की स्था पना, शिक्षा सहयोग योजना, बालिका शिक्षा योजना, मिड डे मील योजना, छू लो आसमान आदि चला रहा है। यहां यह उल्लेख करना भी महत्वेपूर्ण है कि दन्तोवाड़ा जिले में छत्ती सगढ़ राज्य, सरकार की भागीदारी में एजुकेशन सिटी नामक शिक्षा सुविधाओं के एक केंद्र की स्था पना की गई है जिसमें प्राथमिक स्त र की शिक्षा संस्थानओं से लेकर व्याधवसायिक संस्था्एं तक शामिल हैं जिनकी क्षमता 5000 विद्यार्थियों की है। इसमें आस्था  गुरूकुल नामक एक आवासीय विद्यालय तथा शत-प्रतिशत दिव्यांिग हितैषी आवासीय विद्यालय सक्षम भी शामिल है। सीएसआर गतिविधियों में एनएमडीसी का फोकस शिक्षा, स्वास्थ  एवं सफाई, आधारभूत सुविधाएं, एकीकृत ग्रामीण विकास, रोजगार के लिए कौशल विकास आदि पर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *