Recent Posts

November 22, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जंगल में मोर नाचा अब सबने देखा – बाघ दिवस पर उदंती सीतानदी में रिमोट सेंसिंग एवं ड्रोन मैपिंग पोर्टल को किया लांच

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • बहुत कम लागत से अब टाईगर रिजर्व जंगल के भीतर वृक्षारोपण व अन्य कार्यों का आम जनता सीधा करेंगे निगरानी

गरियाबंद । अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व का रिमोट सेंसिंग एवं ड्रोन मैपिंग पोर्टल को लांच किया गया,क्लाउड कंप्यूटिंग एवं एल.आई आधारित गूगल अर्थ इंजन बताएगा टाइगर कॉरिडोर में वन एवं जल आवरण बदलाव, ड्रोन मैपिंग पोर्टल से आमजन सूक्ष्मता से देख सकेंगे वानिकी कार्य – कुल खर्च मात्र 2.85 लाख रूपये 400 किलोमीटर लम्बे इन्द्रावती-सीतानदी-उदंती-सुनाबेडा टाइगर कॉरिडोर में वर्ष 2010-2023 तक वन एवं जल आवरण में आये परिवर्तन को देख सकेंगे। कॉरिडोर में डिस्टर्बेस की वजह से महाराष्ट्र के अतिरिक्त बाघों (जो नयी टेरिटरी की खोज में विचरण करते है) की छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आवाजाही लगभग बंद. टाइगर कॉरिडोर में आये नकारात्मक वन एवं जल आवरण बदलाव वाले क्षेत्रों को चिन्हांकित कर अवैध वृक्ष कटाई विरोधी अभियान एवं शिकारियों के विरुद्ध एन्टी पोचिंग ऑपरेशन चलाये जा सकेंगे।

ओडिशा सीमा के भी 10 किलोमीटर अन्दर तक वन आवरण परिवर्तन को देख सकेंगे। क्यों कि उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व की 125 किलोमीटर सीमा ओडिशा से लगी हुई है जो अतिक्रमण और अवैध कटाई के दृष्टिकोण से अति संवेदनशील है। इसके अतिरिक्त हर पांच दिवस में सॅटेलाइट डाटा के माध्यम से वन आवरण और जल आवरण की तुलना कर सकेंगे। जल संसाधन विभाग भी कर सकता है पोर्टल का उपयोग ।

  • ड्रोन मैपिंग पोर्टल – जंगल में मोर नाचा सबने देखा

ड्रोन पोर्टल के माध्यम से आमजन वानिकी कार्याे के ड्रोन से मैपिंग करने उपरांत हाई रिसोलूशन इमेजरी आमजन को उपलब्ध रहेगी जिसे 5 सेंटीमीटर तक ज़ूम कर एक बार में ही पूरे 50-250 हेक्टेयर क्षेत्र को देख सकेंगे (गूगल अर्थ में भी यह सुविधा 65 सेंटीमीटर रिसोलूशन तक ही है जिससे अधिक ज़ूम करने पर तस्वीर धुंधली हो जाती है), वृक्षारोपण क्षेत्र में पौधा संख्या, गड्डा संख्या, सालाना पौधे का विकास देख और माप सकेंगे। वृक्षारोपण के पूर्व और पश्चात की इमेजरी/लेयर को एक के ऊपर एक सुपर इम्पोस कर लेयर को ऑन-ऑफ कर आंकलन कर सकते है। उदाहरण के तौर पर 2022 में हुए वृक्षारोपण क्षेत्र की 2022, 2023 एवं 2024 की इमेजरी ड्रोन पोर्टल पर देख सकेंगे और तुलना कर सकेंगे । पोर्टल पर ही अपनी शिकायत या सुझाव साझा कर सकेंगे । इसी प्रकार भू-जल संरक्षण क्षेत्र (वाटरशेड विकास कार्य) में बनाई गयी संरचनाओं जैसे स्टॉप डैम, गेबियन, तालाब, कंटूर ट्रेंच को देख और माप सकेंगे। इसके अतिरिक्त भू-जल विकास कार्य के पूर्व और पश्चात की स्तिथि ज्ञात कर सकेंगे ताकि कार्य की प्रभावशीलता का आंकलन (कुछ हद तक) हो सके।
अन्य फायदे
1. पब्लिक रिलेशन – वन विभाग द्वारा दुर्गम, नक्सली एवं अतिक्रमण मुक्त क्षेत्रो में कराये जा रहे वानिकी कार्याे को आमजन देख कर सराहना कर सकेंगे । स्कूली बच्चो के लिए जागरूकता का काम करेंगा।
2. कार्बन क्रेडिट – अभ्यारण्य क्षेत्र के कड़े नियम-कानून एवं ग्राम सभाओ एवं वन विभाग के प्रयास से वन क्षेत्र अच्छी स्तिथि में है जिसके एवज में ग्राम सभाओ को 5 कार्बन एमिशन अवॉयडएंस के रूप में कुछ आर्थिक लाभ देने पर विचार किया जा सकता है। अर्थ इंजन के माध्यम से बेहतर वन आवरण वाली ग्राम सभाओ को रैंकिंग दी जा सकती है।
3. पारदर्शिता – वानिकी कार्याे को आमजन देख पायेंगे और अपने सुझाव दे सकेंगे । वन आवरण बदलाव वाले वन क्षेत्रो में विभाग द्वारा कार्ययोजना बनाकर नियंत्रण किया जा सकता है।

4. जवाबदारी – किस अधिकारी के कार्यकाल में वृक्षारोपण की स्तिथि, वन आवरण की स्तिथि कैसी थी यह पता कर जवाबदारी तय की जा सकती है, ड्रोन मैपिंग पोर्टल एवं अर्थ इंजन आधारित रिमोट सेंसिंग पोर्टल संभवतः देश भर में छत्तीसगढ़ वन विभाग के द्वारा प्रथम पहल होगी।
जानिये कैसे होती है ड्रोन से मैपिंग
1. जिस क्षेत्र की मैपिंग करनी होती है उस क्षेत्र का फ्लाइट प्लान (के. एम.एल फाइल) बनाकर ड्रोन में फीड किया जाता है
2. फ्लाइट प्लान के अनुसार ड्रोन उस क्षेत्र के ऊपर से गुजरते हुए हज़ारो जिओ-टैग्ड (जीपीएस सहित) फोटो खींचता है
3. वर्कस्टेशन एवं क्लाउड कंप्यूटिंग की मदद से इन हज़ारो फोटो को प्रोसेसिंग कर /स्टिच कर 1 बड़ा मानचित्र तैयार किया जाता है जिसे ओर्थाेमोसाइक फोटो कहते है । इस प्रोसेसिंग कार्य में 1 से दो दिन लग जाते है और इसके लिए अत्याधुनिक कंप्यूटर/वर्कस्टेशन आवश्यक होते है।
4. इस बड़े मानचित्र को ड्रोन पोर्टल पर आमजन के लिए अपलोड किया जाता है।
जानिये कैसे काम करता है अर्थ इंजन
1. अर्थ इंजन गूगल द्वारा उपलब्ध करवाया एक ताकतवर क्लाउड कंप्यूटिंग पोर्टल है जिसपर पूरे विश्व की विगत 20 वर्षों की सॅटॅलाइट इमेजरी मुफ्त में उपलब्ध है।
2. सेंटिनल सॅटेलाइट हर 5वे दिवस में और लैंडसैट सॅटॅलाइट हर 16वे दिवस में एक क्षेत्र के ऊपर से गुजरती है जिससे हर 5 दिन /16 दिनकी सॅटेलाइट इमेज उपलब्ध रहती है।
3. किसी भी क्षेत्र में वन आवरण या जल आवरण बदलाव को कोर्डिंग के जरिये देखा जा सकता है। वन आवरण में कमी पता चलने पर उस क्षेत्र को लाल रंग के पिक्सल से दर्शाया जाता है। कोर्डिंग के लिए जीआईएस वैज्ञानिक हानसेन एट आल मॉडल का उपयोग किया गया है।

  • क्या कहते हैं उदंती सीतानदी के उपनिदेशक

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन ने चर्चा में बताया कि अंर्तराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में रिमोट सेंसिंग एवं ड्रोन मैपिंग पोर्टल को लांच किया गया है, जिससे आमजनता जंगल के भीतर चल रहे निर्माण कार्यो, पौधारोपण व अन्य गतिविधियों को आसानी से जान सकेंगे ।