राजीव गांधी की जयंती पर CM ने किसानों और वनवासियों को दी 121.71 करोड़ की सौगात
1 min readखातों में राशि जमा होने की मैसेज पाकर खिल उठे किसान
बलौदाबाजार
देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी का जन्म दिन जिले के किसानों, वनवासियों और गोबर विक्रेताओं के लिए खुशियां लेकर आया है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने जिले में समाज के इन महत्वपूर्ण तबकों के लिए 121 करोड़ 71 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करते हुये उनके बैंक खातों में रकम जमा करा दी है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की 1 लाख 71 हज़ार 270 हितग्राहियों को इसका फायदा मिला है। इनमें राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत 1 लाख 50 हज़ार से ज्यादा किसानों को 116 करोड़ 60 लाख रुपये की दूसरी किश्त, तेंदूपत्ता संग्रहण प्रोत्साहन पारिश्रमिक 19 हज़ार 600 संग्राहकों को 4 करोड़ 95 लाख रुपये और गोधन न्याय योजना के अंतर्गत 1 हज़ार 372 गोबर विक्रेताओं को लगभग 16 लाख रुपये की रकम शामिल हैं।
सांसद श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी के निर्देश पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में आयोजित वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग कार्यक्रम में कम्प्यूटर का बटन दबाकर हितग्राहियों के खाते में राशि जमा कराई। मोबाइल में मैसेज के जरिये खातों में राशि जमा होने की सूचना पाकर किसानों और वनवासियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी के ठीक समय पर रकम मिलने से किसानों का मनोबल बढ़ा है। इस पैसे का उपयोग खाद-दवाई की व्यवस्था में करके और ज्यादा उत्पादन करेंगे। इस अवसर पर सँयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन, जिला पंचायत , सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्दिकी, डीएफओ आलोक तिवारी, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र गुप्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राजीव किसान न्याय योजना के अंतर्गत प्रथम किश्त की राशि विगत 21 मई को दी जा चुकी है। लगभग 1 लाख 50 हज़ार किसानों को 111 करोड़ से ज्यादा की रकम उनके खाते में अंतरित की गई। राजीव गांधी जी की जयंती पर 116 करोड़ से कुछ ज्यादा की रकम आज दूसरी बार किसानों के खातों में जमा कराई गई है। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की सहकारी बैंक की 16 शाखाओं की सहकारी समितियों के जरिये 1 लाख 50 हज़ार किसानों ने धान विकय किया था। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर से बटन दबाकर बलौदाबाजार सहकारी बैंक के अंतर्गत लगभग 14 हज़ार किसानों की बैंक खातों में 10 करोड़ 79 लाख रुपये, लवन शाखा के 11 हज़ार किसानों के लिए 8 करोड़ 51 लाख रुपये और कसडोल के 18 हज़ार किसानों के लिए 14 करोड़ 69 लाख रुपये जमा कराई गई है। भटगांव शाखा के अंतर्गत लगभग 15 हज़ार किसानों के खातों में 11 करोड़ 42 लाख, सरसीवां शाखा में 9 हज़ार किसानों के खातों में 6 करोड़ 59 लाख, टुंड्रा शाखा के 8 हज़ार किसानों के खातों में 5 करोड़ 70 लाख, पलारी शाखा के 5 हज़ार किसानों के खातों में 3 करोड़ 93 लाख, रोहांसी शाखा के साढ़े 6 हज़ार किसानों के खातों में 5 करोड़ 13 लाख,कोदवा शाखा के साढ़े 8 हज़ार किसानों के खाते में 6 करोड़ 85 लाख, वटगन के साढ़े 5 हज़ार किसानों के लिए 4 करोड़ 70 लाख, कोसमन्दी के 5 हज़ार किसानों के लिए 3 करोड़ 72 लाख,भाटापारा के साढ़े 9 हज़ार किसान खातों में 7 करोड़ 25 लाख, निपनिया के 8 हज़ार खातों में 6 करोड़ 98 लाख, सिमगा शाखा के साढ़े 12 हज़ार खातों में 9 करोड़ 72 लाख, हथबन्ध के 7 हज़ार किसान खातों में 5 करोड़ 35 लाख और भटभेरा शाखा के 7 हज़ार किसानों के खातों में 5 करोड़ 26 लाख रुपये की राशि जमा की गई है।
उसी तरह गोधन न्याय योजना के तहत 2 से 14 अगस्त तक जिले कुल 96 गोठान में लगभग 7 हज़ार 978 क्विटल गोबर खरीदी किया गया हैं। जिसके अंतर्गत बलौदाबाजार जनपद पंचायत के 185 गौपालक को 1 लाख 47 हज़ार 498 रूपए,सिमगा जनपद पंचायत के 301 गौ पालक को 7 लाख 20 हज़ार 642 रुपये बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के 85 गौ पालक को 40 हज़ार 76 रुपये
कसडोल जनपद पंचायत के 140 गौ पालक को 1 लाख 2 हज़ार 180 रुपये एवं भाटापारा जनपद पंचायत के 309 गौ पालक को 2 लाख 68 हज़ार 534 रुपये पलारी जनपद पंचायत के 235 गौ पालकों को 1 लाख 49 हज़ार 619 रुपये लाभांवित हितग्राहियों को सीधे जारी कर दिये गये हैं।