Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक के निर्देश पर मैनपुर, इंदागांव, देवभोग, झाखरपारा, छुरा में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने जल्द लगेगा शिविर

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • कलेक्टर ने ली खाद्य, सहकारिता, खनिज, परिवहन एवं आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक
  • नोडल अधिकारी धान खरीदी का साप्ताहिक प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें
  • स्कूली वाहनों का फिटनस प्रमाण पत्र के पश्चात ही अनुमति दे – कलेक्टर
    रात में खनिज उत्खन्न बंद हो

गरियाबंद। गरियाबंद कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने नियमित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आज खाद्य, नागरिक आपूर्ति निगम, मार्कफेड, सहकारिता, खनिज, परिवहन एवं आबकारी विभाग की बैठक लेकर समीक्षा की। परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि स्कूली बसों को बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के वाहन चलाने की अनुमति न दें। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन मालिकों को नोटिस जारी करें। साथ ही परमिट, बीमा एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र का जांच करते हुए उन्हें अनुमति दे। इस संबंध में 15 दिसम्बर तक जिला परिवहन अधिकारी को प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने प्रत्येक विकासखंड में ड्राइविंग लायसेंस बनाने दो-दो शिविर लगाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि देवभोग, झाखरपारा, मैनपुर, इंदागांव, बिन्द्रानवागढ़, छुरा, पोंड में शिविर लगाकर ड्राइविंग लायसेंस बनवाये। साथ ही समीपस्थ हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी में स्कूली बच्चों को यातायात नियमों और रोड सेफ्टी की जानकारी दें।

खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिले में चल रहे समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की नियमित प्रतिवेदन देने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने कहा कि नोडल अधिकारी हर सप्ताह प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से देवें। उन्होने समितिवार प्रति दिवस खरीदी की जानकारी, उठाव की जानकारी एवं समिति में शेष धान की जानकारी देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सहकारिता विभाग को समितिवार किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी प्रदान करने कहा। इसके अलावा सोसायटी में दिसम्बर माह का खाद्यान्न 30 नवम्बर तक भडारण करने के निर्देश दिये है।
कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने खनिज विभाग की बैठक में कहा कि रात में खनिज का उत्खन्न एवं परिवहन बंद हो और नियमानुसार ही उत्खन्न करवायें। कलेक्टर ने प्रभारी खनि अधिकारी फागूलाल नागेश को देवभोग, मैनपुर, छुरा विकासखंड में संभावित नये रेत खदान खोलने हेतु जगह चिन्हांकन करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने ऐसे खदानों को भी चालू करने के निर्देश दिये गए जिन्हें स्वीकृति मिल चुकी है। लेकिन अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि 15 दिसम्बर तक खदान चालू करें अन्यथा निस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। श्री मलिक ने प्रत्येक खदानों का जीओ टेगिंग करने, मांइनिंग का एनुअल प्लान बनाने के भी निर्देश दिये। प्रभारी खनि अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 3 करोड़ 76 लाख रूपये राजस्व लक्ष्य के अनुरूप 37 प्रतिशत राजस्व प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने विभागीय स्टाफ की कमी से अवगत कराया।
आबकारी विभाग की समीक्षा में कलेक्टर ने अवैध शराब बिक्री करने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये हे। बैठक में प्रभारी खाद्य अधिकारी सुधीर गुरू, डी.एम.ओ अमित चन्द्राकर, जिला प्रबंधक नॉन एस.के चन्द्राकर, सहायक पंजीयक श्रीमती उषा ध्रुव, प्रभारी खनि अधिकारी फागुलाल नागेश, नोडल अधिकारी सीसीबी प्रहलाद गोस्वामी, परिवहन अधिकारी मृत्युंजय पटेल एवं आबकारी विभाग के निरीक्षक श्री कुर्रे उपस्थित थे।