Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर में वन अधिकार कानून को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित को सामुदायिक भवन मैनपुर में वन अधिकार कानून के अन्तर्गत सामुदायिक वन संसाधन की दावा प्रक्रिया को प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करने के लिये प्रत्येक ग्राम सभा से तैयार करने हेतू मैनपुर जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंग ध्रुव, द्वारा वन अधिकार कानून पर कार्यशाला आयोजित किया गया। इस कार्यशाला में राजस्व विभाग के पटवारी, पंचायत सचिव, और वन विभाग के रेंजर,डिप्टी रेंजर, बीट गार्ड तथा ब्लाक के सरपंच लोगों ने भाग लिया।

इस कार्यशाला में स्रोत व्यक्ति के रूप में राज्य स्तर से एफ.ई.एस. संस्था के टीम लीडर नमीता मिश्रा थे, जो सामुदायिक शब्द,पट्टा शब्द, अधिकार पत्र शब्द का विषलेशण करते हुऐ ग्राम सभा को सामुदायिक वन संसाधन के अधिकार हेतू क्यो दावा करना है और कौन दावा करेगा, इन विषयों पर चर्चा करते हुऐ जानकारी दिया। और 26 जनवरी तक गरियबंद जिला के सभी ग्राम सभा को अधिकार पत्र मिल जाने का आपेक्षा किया गया। साथ ही गरियाबंद आदिवासी विभाग से श्री भट्टार्चाय दावा प्रक्रिया में कहा-कहां गलतियां होती है जिसके चलते बार-बार ठीक करना पडता है उसे ठीक तरह से भरने का मार्ग दर्शन दिया।

साथ ही कार्यशाला को आगे बढाते हुऐ खोज संस्था के बेनीपुरी द्वारा पी.पी.टी. के माध्याम से दावा भरने के पूर्व ग्राम सभा आयोजन कर सीमावर्ती गांव के वन अधिकार समिति अध्यक्षों, बीट गार्ड, पटवारी, और दावा करने वाले ग्राम सभा सदस्यों द्वारा नजरी नक्शा तैयार करके जी.पी.एस. द्वारा मेपिंग किया जाना जरूरी है, जो दो गांव के सीमा चिन्ह दर्शाते हुए सहमति पत्र में हस्ताक्षर करेगें उसके बाद ग्राम सभा दावा तैयार करके जिसमें वन विभाग के द्वारा कक्ष क्रमांक दर्शाते हुऐ जी.पी.एस. केमेल फाईल का नाक्श, राजस्व विभाग के पटवारी द्वारा बडे झाड, छोटे झाड के जंगल खसरा नबर दर्शात हुए क्षेत्रफल की जानकारी देगें। उसके बाद अधिकार समिति,ग्राम सभा द्वारा प्रस्ताव करके उपखण्ड स्तर समिति में जमा करने की जानकारी दिया। साथ ही सामुदायिक वन संसाधन के अधिकार प्राप्त करने के लिये दावा प्रक्रिया में पटवारी, बीट गार्ड, तथा पंचायत सचिव द्वारा ग्राम सभा को मदद करने प्रभावी रूप सफल हो सकता है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर नरसिंह ध्रुव, एडिशन सीईओं दिनेश शाडिल्य, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, शहर कांगे्रस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम, वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाडीघाट अमरसिंह ठाकुर, हरदीभाठा के सरपंच दुलिया बाई, वासुदेव करण मार्य, दिलीप साहू, गुलशन यदु, भारत राम साहू, नीरा टंडन, जिलेन्द्र कुमार नेगी, खेलन दीवान, डिगेश्वरी साण्डे, हरचन्द्र नेताम, दुलेश्वरी नागेश, धनमोतिन सोरी, सहदेव साण्डे, मिथुला नेताम, परमेश्वर नेताम, पुस्तम सिंह, रमुला बाई, कृष्ण कुमार नेताम, भानबाई नेताम, कला बाई नेताम, सखराम मरकाम, पुनीत कुमार मरकाम, अजय कुमार नेताम, कृष्णा बाई मरकाम, बेलमती मांझी, राजमन नेताम, कैलाश नेताम, बालो बाई सोरी, धनमोतिओंटी , रामप्रसाद नेताम, देवकी सेारी, प्रमिला सेारी, प्रेमसिंह ओंटी, तुकाराम पाथर, सचिव त्रिवेण नागेश, भोला चक्रधारी, दशरू जगत, हेमलाल ध्रुव, चन्द्रकांता गौतम, निर्मल देशमुख, त्रिलोक नागेश, अनिल नेताम, ओमप्रकाश कोमर्रा, चंदन सिंह नेताम, रामेश्वर ध्रुव, नरियाराम दंता, संतोष गुप्ता, त्रिलोक नागेश, जामधर साहू, थानसिंह नायक, प्रेमसिंह मरकाम सहित सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव एंव पटवारी,वन विभाग का अमला बडी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *