Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिलें के 957 गावों में से 555 गाँव संक्रमित, 402 गांव संक्रमण से मुक्त

  • गावों में मिल रहे हैं सर्वाधिक संक्रमित मरीज, कलेक्टर ने जताई चिंता
  • सप्ताह भर के भीतर 2021 संक्रमित मरीज़ों में 1737 मरीज ग्रामीण इलाकों से
  • संक्रमित मरीजों में औसतन 86 प्रतिशत गावों के, 14 प्रतिशत शहरों से
  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

कलेक्टर सुनील कुमार जैन आज दूसरें दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बलौदाबाजार एवं पलारी विकासखण्ड के जिला नोडल अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा किए। इस दौरान कलेक्टर श्री जैन ने लगभग एक लगभग 1 घण्टा विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा करतें हुए जानकारी दिए। जिसमें काफी चौकाने वाले तथ्य सामने आ रहें है। उन्होंने बताया कि कुल संक्रमित मरीजों में
सर्वाधिक संक्रमित मरीज ग्रामीण इलाकों के मिल रहें है। यह सँख्या 86 प्रतिशत है। उन्होंने आगें बताया कि जिलें में कुल 644 ग्राम पंचायत है। जिसमें कुल गावों की संख्या 957 है। इस 957 गावों में से 555 गाँव संक्रमित एवं 402 गांव कोरोना से मुक्त है। 555 संक्रमित गावों में 4 गांव अति सवेंदनशील,14 सवेंदनशील,64 निम्न सवेंदनशील एवं 473 सामान्य गांव शामिल है। रिपोर्ट के दूसरे पक्ष में पिछले एक सप्ताह ट्रेंड का जिक्र करतें हुए तथ्यों को बताया की कोरोना का संक्रमण कम होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा फैलाव हो रहा है। 15 मई को जिले में पॉजिटिव मरीज़ों की कुल संख्या 339 थी जो कि लगातार कम होते हुए 21 मई को 190 तक पहुंच गई। जो कि पिछले लगभग डेढ़ महीने में सबसे कम है। 15 मई को मिले 339 मरीज़ों में 44 मरीज़ शहरी और 295 ग्रामीण क्षेत्र के मरीज़ थे। इसी प्रकार 16 तारीख को प्राप्त 301 प्रकरणों में 46 मरीज़ शहरी एवं 255 ग्रामीण, 17 मई को मिले 331 मरीज़ों में 55 शहरी मरीज़ एवं 276 ग्रामीण, 18 मई को 297 मरीज़ों में 33 शहरी और 264 ग्रामीण, 19 मई के 310 मामलों में 32 शहरी और 278 ग्रामीण, 20 मई को मिले 253 प्रकरणों में 41शहरी और 212 ग्रामीण तथा 21 मई को प्राप्त 190 मामलों में 33 शहरी एवं 157 ग्रामीण क्षेत्र के मरीज़ शामिल है। इस प्रकार पिछले सप्ताह कुल 2021 मरीज़ पॉजिटिव पाये गये। जिसमें 284 शहरी और 1737 ग्रामीण मरीज़ शामिल हैं।औसत रूप से 86 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र के मरीज़ और 14 प्रतिशत शहरी क्षेत्र के मरीज़ मिले हैं।

इसके पहले शहरी क्षेत्र के मरीज़ तुलनात्मक रूप से ज्यादा मिल रहे थे। यह ट्रेन्ड पिछले सप्ताह से बदला हुआ है। कलेक्टर ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त कराते हुए उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा हमें हर हाल में गावों को संक्रमण से बचाना है। यह हमारी पहली प्रथमिकता में शामिल है। उन्होंने सभी जिलें वासियों से कहा कि आप सभी अपनें गाँव को संक्रमण मुक्त कराने में प्रशासन का सहयोग करें। कोविड के गाइडलाइन सहित लॉकडॉउन के नियमों का पालन करें। ग्राम वासियों की सतर्कता ही गावों को कोरोना मुक्त करनें में सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे हमें कोरोना मुक्त गावों की सँख्या बढ़ाने में जोर देना है। जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की ने गावों का विस्तृत विश्लेषण बताया। उन्होंने बताया कि जिलें कुल 6 जनपदों में 644 ग्राम पंचायत है। जिसमें 957 गांव शामिल है। बलौदाबाजार में 106 ग्राम पंचायत 146 गांव, भाटापारा 91 ग्राम पंचायत,108 गांव,सिमगा 104 ग्राम पंचायत 123 गांव, कसडोल 116 ग्राम पंचायत 233 गांव,पलारी103 ग्राम पंचायत 133 गांव, बिलाईगढ़ 124 ग्राम पंचायत में 214 गाँव शामिल है। इसमें से बलौदाबाजार के 71,भाटापारा 41,सिमगा 56,कसडोल 114,पलारी 34, बिलाईगढ़ के 86 गांव ही संक्रमण से मुक्त है। इसी तरह 0 से 10 मरीजों की सँख्या वाले गांव 473 है। 10 से 25 मरीज वाले गांव 64 है। 25 से 50 वाले एक्टिव मरीज वाले गांव 14 एवं 50 से अधिक संक्रमित मरीज वाले गांव 4 है।

बलौदाबाजार एवं पलारी के 173 प्रभावित गावों का लिया जायजा

जैन ने बलौदाबाजार एवं पलारी जनपद के कुल 173 प्रभावित गावों के प्रभारी अधिकारियों से वन टू वन बात करते हुए मौजूदा हालात का जायज़ा लिया। जिसमें पलारी के 98 एवं बलौदाबाजार के 75 गांव सम्मलित थे।उन्होंने बिंदुवार गावों में संक्रमण की स्थिती,मरीजों के लिए पानी पीने की व्यवस्था,हैंडपंप एवं तालाबो की स्थिती,निगरानी दल के साथ समन्वय,पल्स ऑक्सीमीटर की उपलब्धता,कंटेंटमेंट जोन,होम आइसलोशन में मरीजों को स्वास्थ्य सम्बंधित विषयों पर जानकारी ली। साथ ही कलेक्टर ने सभी को सख्त हिदायत देतें हुए कहा कि किसी भी हालात में गावों में संक्रमण को बढ़ने नही देना है। इसके लिए हम सभी को गांव वालों का अधिक सहयोग लेकर सामुहिक प्रयास से ही संक्रमण को रोकना है। उनके द्वारा गावों में टीकाकरण एवं टेस्टिंग के संबंध में भी जानकारी ली गई। बैठक के दौरान अधिकारियों ने भी कलेक्टर को गावों में होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। जिसके चलते कुछ गांवों में संक्रमण में कमी नही आ रही है। कलेक्टर ने ऐसे गावों को चिंहाकित कर एसडीएम एवं एसडीओपी को विशेष दिशा निर्देश दिये है। साथ ही कलेक्टर श्री जैन ने गांव में बाहर से आने वाले मजदूरों को अनिवार्य रूप से टेस्टिंग एवं क्वाराटाइन सेंटर में रखने के निर्देश दिये है। उन्होंने निगरानी दल के साथ समन्वय को अत्यधिक जोर दिया है। निगरानी दल ही कोरोना संक्रमण को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

बाहर से आने वालें मजदूरों के लिए 7 दिन क्वारटाइन अनिवार्य

केलक्टर श्री जैन ने सीईओ को निर्देशित देतें हुए कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों का गांव के क्वारटाइन सेंटर में पहले 7 दिन रुकना होगा फिर स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्ट कराया जाएगा। उसके आधार पर ही वह 7 दिनों के बाद अपनें घर जानें कि अनुमति होगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला,जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, एडिशनल एसपी निवेदिता पॉल,जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी बलौदाबाजार एवं पलारी विकासखण्ड से सम्बंधित एसडीएम, एसडीओपी, सीईओ सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *