युवक की संदिग्ध मौत पर अब तक कार्यवाही नहीं होने पर भड़का पंडरा माली समाज, नेशनल हाईवे पर किया चक्काजाम
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- क्षेत्र विधायक डमरूधर पुजारी आंदोलन के समर्थन में पहुंचे और जल्द कार्रवाई की मांग की
- गरियाबंद जिले के एडिशनल एसपी देवचरण पटेल, एसडीओपी अनुज गुप्ता, एसडीएम अर्पिता पाठक मौके पर मौजूद
गरियाबंद। युवक के संदिग्ध मौत की गुत्थी अब तक नही सुलझी तो देवभोग मे पंडरा माली समाज ने नेशनल हाइवे -130 सी रायपुर ओडिशा मुख्य मार्ग पर आज शुक्रवार को चक्काजाम कर आंदोलन शुरू कर दिया और जमकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया जा रहा है। इस चक्काजाम को समर्थन देने क्षेत्रीय भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी भी पहुंचे। गरियाबंद एडिशनल एसपी देवचरण पटेल, एस डी ओ पी पुलिस अनुज कुमार गुप्ता एसडीएम अर्पिता पाठक ने संभाला मोर्चा।
पंडरामाली समाज के सैकड़ों लोगो ने आज देवभोग थाना का घेराव व नेशनल हाइवे 130 सी जाम कर दिया है। दरअसल विगत 3 जुलाई को समाज के ही 30 वर्षीय युवक गुलाब बीसी का शव आसरा लाज के कमरे में संदिग्ध परिस्थिति में मिली थी और पीड़ित परिजनों ने हत्या का आरोप लगया है और आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए आसरा लाज को सील करने सहित कई मांग प्रमुखता से किए हैं। मामले के शुरुवाती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत हार्ड अटैक से बताए जाने के कारण पुलिस बिसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इधर मामले को लेकर समाज में भारी आक्रोश है।समाज के लोगों ने आज 6 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
मांग में मृतक परिवार को न्याय दिलाने,नियम विरूद्ध रूम देने के चलते लॉज को सील करने समेत जल्द कार्यवाही करने 6 मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। विगत 11 जुलाई को ही समाज ने कार्यवाही करने का अल्टीमेटम दे दिया था।लेकिन तकनीकी जांच का हवाला देकर पुलिस अब तक उसमे किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है । प्रदर्शन को रोकने व मामले की निष्पक्षता की पड़ताल करने एडिशनल एस पी देवचरण पटेल मौके पर मौजूद है। एसडीओपी मैनपुर अनुज गुप्ता, एसडीएम अर्पिता पाठक ने लॉ एंड आर्डर का मोर्चा संभाले हुए है। कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो उसके लिए चौक से लेकर थाना के मुख्य द्वार में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।समाज प्रमुख नीलकंठ बीसी ने कहा की परिवार को न्याय नहीं मिलते तक समाज आर पार की लड़ाई लड़ेगा।
एडिशनल एस पी ने समाज के प्रतिनिधि मंडल को उचित कार्यवाही के साथ ही दो दिन के भीतर केस से जुड़े सारे तथ्य सामने ले आने का भरोसा दिलाया है।
विधायक डमरूधर पुजारी भी समर्थन में पहुंचे
थाने के मुख्य द्वार से लगे नेशनल हाइवे में अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम कर रहे समाज के मांगो का समर्थन देने क्षेत्रीय विधायक डमरूधर पुजारी भी पहुंचे हैं।भाजपा विधायक डमरूधर पुजारी ने भी कार्यवाही नही करने पर संगठन के साथ मिल कर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दिया है।