Recent Posts

January 25, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पिथौरा में MASK ना लगाने पर जुर्माना

Shikha Das, Mahasamund

आज कोरोना महासँक्रमणकाल में भी शासन के नियमों की
अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर मुख्यनगरपालिका अधिकारी टीम द्वारा आकस्मिक निरिक्षण के समय
MASK ना लगाने पर जुर्माना किया गया ।

कैसी PUBLIC, ना स्वयं की ना समाज की चिन्ता

यह शमॆनाक व दुखद पहलू है कि कोरोना सँक्रमण महाकाल मे निरन्तर पूर्ण LOCKDOWN /कोरोना महामारी के फैलाव को देखते हुए भी लोगों को ना स्वयं की चिन्ता है ना समाज की । लोग MASK ना लगाकर रूमाल गमछा से मुँह ना बाँधकर बेखौफ कैसे समझ से परे ! आज भी प्रशासन को सड़कों पर उतर कर समझाने की जरुरत पड़ रही यह एक शमॆनाक पहलू कि जनता की घोर लापरवाही व गैरजिम्मेदारना हरकत । MASK लगाओ करके शासन प्रशासन को बारबार बोलना पड़ रहा ।जुर्माना लगने के बाद क्या सबक लेगी लापरवाही बरतने वाले लोगों की भीड़ ।
पिथौरा में जुर्माना कार्रवाई

आज 26/7/को भी सुबह से ही ध्वनि विस्तारक यँत्र द्वारा MASK बाँधकर ही घर से निकले व अति आवश्यक होने पर ही निकले का MIKE ANNOUNCE जनता से अपील करते हुए शासन के आदेशानुसार स्थानीय प्रशासन ने करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *