Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जल जीवन मिशन पाइप लाइन लगाने के लिए खोदे गए गड्ढे , लोग हो रहे हैं दुर्घटना के शिकार

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले की आदिवासी विकासखंड मैनपुर क्षेत्र में जनजीवन मिशन योजना के तहत गांव – गांव गड्ढे खोदकर पाइप लाईन लगाया गया है लेकिन संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा पाइप लाईन लगाने के बाद खोदे गए गड्ढों को सही ढंग से नहीं पाटने के कारण अब बारिश के दिनों में यहां लोगों के लिए दुर्घटना के कारण बनते जा रहे हैं। आए दिनों इन गड्ढों में दो पहिया ,चार पहिया वाहन फस रहे हैं और तो और कई ग्रामों में मवेशियों के पैर गड्ढे में फस जाने से गंभीर दुर्घटना के शिकार भी हो रहे हैं।

आज मंगलवार को मैनपुर कला में एक बोलेरो वाहन इस गड्ढे में फस गया जिसे बड़ी मुश्किल से निकाला गया। मैनपुर कला के वरिष्ठ नागरिक सुधीर राजपूत ,राकेश ठाकुर ने बताया जल जीवन मिशन योजना के तहत जगह-जगह गड्ढे खोदकर उसे सही तरीके से नहीं पाटने के कारण गया बारिश के इन दिनों में लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं‌ कई बार संबंधित पीएचई विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर थक चुके हैं लेकिन उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है पीएचई विभाग के अधिकारी शायद कोई बड़े दुर्घटनाओं का इंतजार कर रहे हैं‌