Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्मार्ट सिटी को हरा भरा बनाने बीजू युवा वाहिनी का पौधरोपण

Plantation of Biju Young Corps

सेवाभावी युवाओं ने एक दिन में पांच हजार से अधिक पौधे लगाया
राउरकेला। स्मार्ट सिटी व राउरकेला महानगर निगम अंतर्गत बीजू युवा वाहिनी की ओर से शहर में व्यापक हरियाली के लिए पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। शहर के विभिन्न वार्डों में गठित बीजू युवा वाहिनी द्वारा विभिन्न स्थानों में पौधा रोपण किया गया। चलित पौधों का खासकर ध्यान दिया गया वही पौधों के  शौकिन लोगों को लेकर वृक्षबंधु ग्रुप का गठन भी किया गया है। इस ग्रुप में पौधों का रखरखाव करने के साथ ही इसकी सुरक्षा के प्रति सहयोग करना। इसके साथ करीब 10 वार्डो में करीब तीन सौ स्वेच्छा सेवी एक जुट होकर वन विभाग के साथ मिलकर करीब पांच हजार पौधा लगाया गया।

Plantation of Biju Young Corps

साथ ही निकट भविष्य में करीब 15 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखकर खास कर नीम, करंज, बाहांला, आंवला आदि पौधे लगाये गये। दुर्गापुर पहाड़ में वन विभाग की ओर से चलित वर्ष  डेढ लाख पौधा लगाने की योजना है। इसकी सुरक्षा तथा रखरखाव के लिए बीजू युवा वाहिनी सहयोग करेंगे। खासकर स्थानीय अंचल के मवेश्यिों को इस पहाड़ में चरने के लिए छोड़ देते है, जिससे यह बर्बाद होने की संभावना ज्यादा रहती है। आगामी दिनों में बीजू युवा वाहिनी की ओर से विभिन्न वार्डो में बैठक कर लोगों को जागरूक करायेंगे तथा इसकी सुरक्षा के लिए कोशिश् करेंगे, जिसकी सूचना कार्यक्रम संयोजक विक्रम नायक ने दी। अतिरिक्त वन संरक्षण अधिकारी दिलीप कुमार साहू, पानपोष रेंज अधिकारी दुर्जय साहू समेत और कई वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। वही बीजू युवा वाहिनी कार्यक्रम अधिकारी पार्थ सारथी साहू, तृप्ति सोनम टोप्पो,वणइ संयोजक देवानंद पात्र, वार्ड संयोजक जगदीश् पॉलबाबू, प्रतिमा सोरेंग, त्रिलोचन मुदुली, स्वराज गौरव परिडा आदि उपस्थित रहकर कार्यक्रम का संचालन में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *