Recent Posts

December 29, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

युवा बीजद का पुलिस कप्तान के शिवा से ड्रग्स मुक्त स्मार्ट सिटी की अपील

Police Captain's Shiva appeals for drug-free smart city

राउरकेला। युवा बीजद का प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को नए एसपी के शिवा सुब्रमणि से सौजन्य मूलक मुलाकात की और उन्हें बधाई देते हुए शहर में अमन चैन के साथ कानून व्यवस्था को बनाए रखने में संगठन की ओर से हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया, साथ उनसे स्मार्टसिटी राउरकेला को ड्रग्स मुक्त बनाने की अपील की।इस पर सकारात्मक कदम उठाने का भरोसा एसपी के शिवा ने दिया। युवा बीजद के अध्यक्ष सुभाष स्वाइ की अगुवाई में पुलिस मुख्यालय में एसपी के शिवा मुलाकात की और गुलदस्ता भेंट कर उन्हें बधाई दी। शहर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखने तथा आपराधिक क्रियाकलापों को रोकने पर विचार विमर्श किया।

Police Captain's Shiva appeals for drug-free smart city

शहर में बढ़ रहे ड्रग्स के सेवन के साथ साथ इसके कारोबार को रोकने ठोस कदम उठाने की अपील की,एसपी से मिलने जाने वालों में बीजद के युवा नेताओं में शंकर अबूनी, सीताराम दत्ता, पंकज जायसवाल,राम चन्द्र कुंडु,बिभूति पूहन,मनोज श्रीवास्तव,बटी सिंह,आरती चौधरी,संध्या लकड़ा,ज्योत्स्ना नायक, लक्ष्मी सिंह आदि शामिल थे। सभी ने शहर को ड्रग्स के मकड़जाल से मुक्त कराने की अपील की। इसे गम्भीरता से लेते हुए एसपी ने उचित व ठोस कदम उठाने का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *