थाना से चन्द मीटर दुर महिमा लाज पर पुलिस की मेहरबानी !
1 min readSikha Das, Mahasamund
LOCKDOWN का खुले आम उल्लंघन कर 1अगस्त को महिमा लाज में खेल रहे थे जुआ, साथ मे शराबखोरी भी ।
मुकेश निषाद नगरपँचायत कर्मी सहित दो पड़ाये
LOCKDOWN नियम उल्लंघन की कोई धारा नही लगी ?
चर्चा शायद शराबियो जुआरियो पर लागू नही होती धारा ?
कोरोना LOCKDOWN के बीच इन रईसजादो को ना समाज की चिन्ता ना कानून का खौफ !शर्म भी नही !
ना कोरोना सँक्रमण का खौफDAILY REPORTदेखकर भी उसी AREA उसी समय दो कोरोना POSITIVEमिले ही थे कोरोना positive और तब ही बाजू में 3जुआरी सपड़ाये महिमा मे । कल जब शहर में कोरोना positive दम्पति पाये जाने पर पूरा प्रशासनिक अमला बैरीकेटिँग कर उमड़ा पड़ा था अमला व्यवस्था में व्यस्त था।
शहर स्तब्ध था तब ठीक उसी AREAमें चन्द कदम दुर महिमा लाज मे कुछ बेखौफ जुआ शराबखोरी में व्यस्त थे। आसपास बस्ती शहर सब सहमे हुए पर इनको कोरोना का कोई डर नही ।ना कानून का ।
बकौल थाना प्रभारी स्वणॆकार -: ज्यादा लोगों के खेलने की सूचना थी ।पर sdopसहित जब गये तो मात्र3लोगों को ही देखे ।कोई फरार नही हुआ । 5 या ज्यादा लोग होने पर महामारी अधिनियम लागू होता पर मात्र 3 थे ।
LOCKDOWN उल्लँघन की धारा नही लगायी गयी ।!!
बहरहाल सवाल यह है कि मुकेश निषाद पम्प कुली फिटर है
पाइप लाइन में ख़राबी आने से वह बनाता है व नगर पँचायत में कर्मी है । मुकेश निषाद (रानीसागरपारा) फत्ते सिँह राजपूत / त्रिलोक आजमानी(बागड़पारा) से mobव रकम जब्त किया । कुल जुमला 8460/ धारा 13 जुआ act लगाया गया. धारा 154 दण्ड प्रक्रिया सँहिता के तहत ।
RS 5000/ के मुचलका जमानत पर रिहा हुए ।LOCKDOWN का उल्लंघन किये जाने के बावजूद उसकी कोई धारा नही लगायी गयी ? जिसकी जमकर चर्चा है । बहरहाल कोरोना POSITIVE REPORT भी उसी AREAमें आयी -: उसी समय जुआ कायॆवाही हुई महिमा लाज में। बड़ी हड़कम्प सी स्थिति निर्मित हो गयी थी। शहर में जुआरी GROUP मिलने की चर्चा जम कर थी तो कोरोना POSITIVE मिलने से स्तब्ध व खौफ में था शहर । जो भी हो LOCKDOWN उल्लंघन करने की धारा अगर जुआरी शराबी या शासकीय कर्मी पर नही लगती तो लोग निरँकुश होगे ही ! फिर थाना से चन्द मीटर दुर महिमा लाज पर तो पुलिस की मेहरबानी तो है ही ?