Recent Posts

January 27, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रमिला नीरज श्री सम्मान से सम्मानित

1 min read
Pramila Neeraj honored with Shree Samman

खरियार रोड। नगर की वरिष्ठ समाज सेवी एवं रचनाकार श्रीमती प्रमिला शर्मा को नीरज श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। भोपाल (मध्यप्रदेश) के विश्व हिंदी रचनाकार मंच द्वारा विगत 4 अगस्त को भोपाल के ही हिंदी भवन में आयोजित नीरज स्मृति काव्य महोत्सव में उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है। विश्व हिंदी रचनाकार मंच के संस्थापक रागवेंद्र ठाकुर (दिल्ली) के नेतृत्व में उक्त मंच के भोपाल शाखा के अध्यक्ष महेश सक्सेना की अध्यक्षता मे आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर सुशील राकेश, डॉ सुरेंद्र बिहारी गोस्वामी, डॉ शाशि किरण नायक, डॉ प्रेमलता नीलम एवम डॉ। ज्योति मिश्रा सहित अन्य मंचशीन थे।

Pramila Neeraj honored with Shree Samman

उल्लेखनीय होगा कि प्रतिवर्ष विश्व हिंदी रचनाकार मंच के द्वारा देश भर से रचनाकार और कवियों को नीरज स्मृति काव्या महोत्सव का आयोजन कर सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष यह आयोजन भोपाल शाखा द्वारा किया गया। इसमे दिल्ली, भोपाल, राजस्थान, लखनऊ सहित देश भर से कुल 60 कवियों का चयन किया गया था। आयोजन कर्ता मंच के द्वारा देश भर से रचनाकार व कवियों से उनकी 5-5 रचना मंगवा कर रचनाकारों का चयन करते है। जिसमे श्रीमती प्रमिला शर्मा को भी अपनी काव्य रचना की प्रस्तुति देने का अवसर मिला उनकी रचना से प्रभावित हो कर मंच ने उन्हें द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया। मंच द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में नीरज रत्ना एवं द्वितीय पुरस्कार के रूप में नीरज श्री सम्मान एवं तृतीय पुरस्कार के रुप मे नीरज स्मृति सम्मान दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *