प्रमिला नीरज श्री सम्मान से सम्मानित
1 min readखरियार रोड। नगर की वरिष्ठ समाज सेवी एवं रचनाकार श्रीमती प्रमिला शर्मा को नीरज श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। भोपाल (मध्यप्रदेश) के विश्व हिंदी रचनाकार मंच द्वारा विगत 4 अगस्त को भोपाल के ही हिंदी भवन में आयोजित नीरज स्मृति काव्य महोत्सव में उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है। विश्व हिंदी रचनाकार मंच के संस्थापक रागवेंद्र ठाकुर (दिल्ली) के नेतृत्व में उक्त मंच के भोपाल शाखा के अध्यक्ष महेश सक्सेना की अध्यक्षता मे आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर सुशील राकेश, डॉ सुरेंद्र बिहारी गोस्वामी, डॉ शाशि किरण नायक, डॉ प्रेमलता नीलम एवम डॉ। ज्योति मिश्रा सहित अन्य मंचशीन थे।
उल्लेखनीय होगा कि प्रतिवर्ष विश्व हिंदी रचनाकार मंच के द्वारा देश भर से रचनाकार और कवियों को नीरज स्मृति काव्या महोत्सव का आयोजन कर सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष यह आयोजन भोपाल शाखा द्वारा किया गया। इसमे दिल्ली, भोपाल, राजस्थान, लखनऊ सहित देश भर से कुल 60 कवियों का चयन किया गया था। आयोजन कर्ता मंच के द्वारा देश भर से रचनाकार व कवियों से उनकी 5-5 रचना मंगवा कर रचनाकारों का चयन करते है। जिसमे श्रीमती प्रमिला शर्मा को भी अपनी काव्य रचना की प्रस्तुति देने का अवसर मिला उनकी रचना से प्रभावित हो कर मंच ने उन्हें द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया। मंच द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में नीरज रत्ना एवं द्वितीय पुरस्कार के रूप में नीरज श्री सम्मान एवं तृतीय पुरस्कार के रुप मे नीरज स्मृति सम्मान दिया जाता है।