Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मतदाता सूची का किया गया प्रारंभिक प्रकाशन, जिले में 4 लाख 38 हजार 820 मतदाता

1 min read
  • गरियाबंद कलेक्टर आकाश छिकारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की दी जानकारी
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार-वार्ता में जिले में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज एकीकृत मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के साथ पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरूआत हो गई है। कलेक्टर ने बताया कि 02 अगस्त 2023 की स्थिति में जिले में 4 लाख 38 हजार 820 मतदाता है। जिले में दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 573 मतदान केन्द्र है। उन्होंने बताया कि मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन मतदान केन्द्रों एवं हाट बाजारों में किया जा रहा है। साथ ही प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालयों में ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन कर आमजनों को मशीनों की कार्यप्रणाली समझाकर मॉकपोल कराया जा रहा है। आज मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के लिए सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन किया गया है। जिसमें बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन किया गया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर टी.आर देवांगन सहित जिले के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण पत्रकार-वार्ता में मौजूद रहे।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 31 अगस्त तक मतदान केन्द्रों में फॉर्म संख्या-06, 07 एवं 08 में नाम जोड़ने व काटने एवं संशोधन से संबंधी दावा आपत्ति लिये जायेंगे। कलेक्टर ने बताया कि 12,13,19 एवं 20 अगस्त को बूथ स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। मृत, डुप्लीकेट या स्थाई रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन के लिए फॉर्म-7 के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। पूर्व से पंजीकृत मतदाता के विवरण में किसी प्रकार के संशोधन या स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 भरा जाएगा। 22 सितम्बर तक दावा-आपत्तियों का निराकरण कर 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। कलेक्टर ने समस्त जिलेवासियो से पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़वाने और अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।