मानसून जनित बीमारियों के रोकथाम की तैयारियां पूर्ण
1 min read- संक्रमण को रोकनें जिला एवं ब्लाक स्तरीय पर होगा रैपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन
- गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की ने आज मानसून पूर्व संक्रामक रोगों से बचाव की तैयारियां हेतु स्वास्थ्य,पंचायत एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मानसून जनित बीमारियों के रोकथाम की तैयारियां शीघ्र ही पूरी करनें एवं संक्रमण को रोकनें जिला एवं ब्लाक स्तरीय पर रैपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा की बरसात लगतें ही पानी से जनित रोगों की संभावना अधिक बढ़ जाती है। इसलिए मानसून के पूर्व ही पेयजल स्रोतों की सफाई,क्लोरिन,ब्लीचिंग पाउडर का भण्डारण सहित मितानिनों के पास दवाइयों की ग्राम स्तर पर उलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश डॉ सिद्की ने सभी बीएमओ,ई ई पीएचई एवं सभी जनपद सीईओ को दिए है।
जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से मानसून जनित रोगों से बचाव के लिए विस्तृत रणनीति प्रस्तुत किया जिसमें अंतर्विभागीय समन्वय पर बल दिया गया। उन्होंने बताया विगत वर्ष कुल 184 मलेरिया केस जिले में पाए गए थे जो इस वर्ष अप्रैल माह तक मात्र 3 ही हैं। इसी प्रकार डेंगू के वर्ष 2019 में 20, 2020 में 1 और 2021 में अब तक कोई भी केस जिले में नहीं मिला है। ऐसे में उक्त रोगों की रोकथाम के लिए ग्राम स्तर पर रैपिड फीवर सर्वे के साथ- साथ निजी अस्पतालों से भी केस की जानकारी ली जानी आवश्यक है।
उन्होंने आगें कहा कि मच्छर जनित उक्त रोगों के रोकथाम के लिए पंचायत और पीएचई विभाग से भी आपसी समन्वय के माध्यम से जल जमाव को रोक सकतें है। इसके साथ ही समुदाय में साफ़-सफाई पर प्रचार-प्रसार कर पर बल देनें की बात कहा गया। उन्होंने बरसात में दूषित जल के पीने से पीलिया और डायरिया की संभावना अधिक रहती है। इसलिए समय रहतें जल स्रोतों की सफाई,पाइप लाइन लीकेज को ठीक करने पर जोर दिया गया। साथ ही ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरिन टेबलेट का उपयोग,साथ ही दवाइयों के भण्डारण,सर्पदंश और रेबीज से बचाव की व्यवस्था सभी बीएमओ को सुनिश्चित करने कहा गया। साथ ही डॉक्टर सहित सभी नर्सिंग स्टाफ को हेपेटाइटिस बी का टीका लगाना सुनिश्चित करने को कहा गया। उक्त बैठक ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती सृष्टी मिश्रा, सभी एसडीएम,सीईओ,बीएमओ एवं अन्य कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।