Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के महत्वपूर्ण पीएम-जनमन योजना, विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के विकास में हो रहा मील का पत्थर साबित

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • गरियाबंद जिले में सबसे ज्यादा मैनपुर विकासखंड में कमार जनजाति के लोग करते हैं निवास
  • कमार परिवारों के लिए 2528 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत, 201 मकान का निर्माण कार्य हो चुका है पूर्ण

गरियाबंद। केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा चलाये जा रहे महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान पीएम जनमन योजना विशेष पिछड़ी आदिवासी कमार जनजाति के ग्रामीणों के जीवन में खुशहाली ला रही है। आजादी के 75 वर्षो तक कमार जनजाति के ग्रामीण मूलभूत बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं‌। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली सरकार है जो विशेष रूप से कमजोर पिछड़ी जनजाति समुदाय की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर जमीनी स्तर पर उसे लागू किया गया है जिसका फायदा अब दिखाई देने लगा है। कमार जनजातियों के विकास के लिए ठोस योजना बनाकर अब उन्हे प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्का मकान का लाभ दिया जा रहा है और तो और कमार जनजाति ग्रामों तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क, स्कूल, आंगनबाड़ी के साथ साथ गांव मे बिजली लगाने के लिए करोड़ो रूपये की स्वीकृति दिया गया है और धरातल मे यह कार्य गरियाबंद जिले के गांव मे दिखाई भी पड़ने लगे है जिसके कारण कमार जनजाति के लोगों में केन्द्र के नरेन्द्र मोदी और राज्य के विष्णुदेव सरकार के प्रति काफी विश्वास देखने को मिल रहा है।
ज्ञात हो कि गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर क्षेत्र मे सबसे ज्यादा कमार जनजाति के लोग निवास करते है जो वर्षो से मूलभूत बुनियादी सुविधाओं के लिए दो चार हो रहे है और तो और घास फूस झोपड़ीनुमा मकान मे निवास करते हैं लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा पीएम- जनमन योजना के तहत गरियाबंद जिले के 199 कमार बहुल्य गांवो में अब लगातार सर्वे कर बकायदा शिविर का आयोजन कर उन्हे शासन की महत्वपूर्ण योजना जैसे केसीसी कार्ड, बैंक एकाउंट, अधार, आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, नलजल उज्जवला गैस कनेक्शन, राशन कार्ड एवं पीएम विश्वकर्मा योजना आदि योजनाओं से लाभ दिलाया जा रहा है।

लगातार कमार बहुल्य ग्रामों मे 10 सितंबर तक शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है इस शिविर मे जिला स्तर के अधिकारी से लेकर ब्लॉक और पंचायत स्तर तक के अधिकारी जनप्रतिनिधि पहुंचकर ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ दिला रहे है।
2528 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत जिसमें से 201 आवास बनकर तैयार
गरियाबंद जिले के मैनपुर, गरियाबंद, फिंगेश्वर एवं छुरा मे 5 हजार 319 कमार परिवार के 17 हजार 4 सौ 57 सदस्य निवास करते है इन कमार परिवारो के लिए 2 हजार 5 सौ 28 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये गये है जिसमें मैनपुर विकासखंड मे 982, गरियाबंद में 878 फिंगेश्वर में 145 एवं छुरा मे 523 परिवारो के लिए आवास स्वीकृत किये गये हैं जिसमें 201 प्रधानमंत्री आवास बनकर तैयार हो गये हैं। बकायदा इसमें ग्रामीण निवास करने लगे हैं। उन्हे झोपड़ी से मुक्ति मिल चुकी है तो वहीं पूर्व मे लगभग 1400 से ज्यादा परिवारो को प्रधानमंत्री आवास की सुविधा दिया जा चुका है। वहीं कमार जनजाति ग्रामों मे लगातार इन दिनो आवास निर्माण कार्य जोरो पर है लोगो के चेहरे मे आवास स्वीकृत होने से काफी खुशी देखने को मिल रही है।

कमार बहुल्य ग्रामों में करोड़ों की लागत से 35 नये प्रधानमंत्री सड़क स्वीकृत
गरियाबंद जिले के कमार बहुल्य ग्रामों मे विकास की रौशनी पहुंचाने के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबध्द नजर आ रहे है और गरियाबंद जिले के कमार बहुल्य ग्रामों में पीएम जनमन योजना के तहत सड़क निर्माण के लिए करोड़ों रूपये की राशि जारी किया गया है। मैनपुर विकासखंड के ग्राम बुरजाबहाल से कमारपारा, बनवापारा से भांजीबहालपारा, बनवापारा से खसेरपारा, बुरजबहाल से बंदपारा, बुरजबहाल बस्ती से खरकारपारा, जिड़ार से डोंगरीपारा, तुहामेटा से भालूकोना, जाड़ापदर से कमारपारा, डूमाघाट से चचरापारा, कांडसर से राताखंड, डूमाघाट से चितकीमुड़ा, कांडसर से कटेसमाल, उसरीजोर से गोलामाल, घुमरापदर से छोटे डोंगरीपारा जैसे 35 कमार बहुल्य ग्रामों मे सड़क निर्माण के लिए राशि स्वीकृत किया गया है साथ ही कुछ सड़क निर्माण का कार्य तेज गति से जारी भी है।

  • कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने पीएम जनमन योजना के कार्यों पर गति लाने दिया निर्देश

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने सभी विभाग प्रमुखो की बैठक लेकर पीएम जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास, सड़क निर्माण के साथ ही सभी कार्यों पर गति लाने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होने बताया कमार बहुल्य ग्रामो के लिए 35 नये सडक स्वीकृत किये गये है कमार परिवारो के लिए 2 हजार 528 आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं। 1 हजार 307 कमार किसानो को केसीसी कार्ड के साथ ही 1 हजार 300 से अधिक उज्जवला कनेक्शन दिया जा चुका है दो वनधन केन्द्र केसोडार और बिरोडार मे स्वीकृत किये गये हैं । 4 नये आदिवासी छात्रावास धवलपुर, पिपरछेड़ी, जुंगाड़ एवं जिड़ार मे स्वीकृत किये गये हैं।

  • मोदी सरकार की पीएम जनमन योजना से संवर रही है ग्रामीणों की तकदीर – गोवर्धन मांझी

पूर्व संसदीय सचिव एवं बिन्द्रानवागढ़ के पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी ने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा विशेष पिछड़ी जनजातियों के विकास के लिए ठोस कार्य योजना बनायी गई है जिसके तहत कमार जनजाति के लोगो को पक्का मकान, गांव तक सड़क, पुल पुलिया, के साथ उन्हे विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जो योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। वह अपने आप में एक बहुत बड़ी मिशाल है। देश में आजादी के बाद जनजाति समुदाय के विकास के लिए भाजपा सरकार ही ठोस कार्य कर रही है।

  • क्या कहते हैं कमार नेता

कमार विकास अभिकरण के सदस्य पीलेश्वर सोरी ने कहा, विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के विकास के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही है‌। पीएम जनमन योजना बहुत ही अच्छा योजना है। इसके तहत अब पक्का मकान के साथ ही गांव तक पक्की सड़क, स्वास्थ्य शिक्षा सहित मूलभूत बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। श्री सोरी ने कहा मोदी सरकार की यह योजना की जितनी तारिफ किया जाये कम है।