Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रधानमंत्री राजीव गांधी कम्प्युटर शिक्षा की शुरूआत में महत्वपूर्ण भूमिका रही : स्मृति ठाकुर

  • राजीव गोद ग्राम कुल्हाडीघाट में राजीव गांधी के पुण्यतिथि पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व जिला कांग्रेस अध्यक्ष व पदाधिकारी
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 18 किलोमीटर दुर बीहड जंगल कें अंदर बसे राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाडीघाट में आज शुक्रवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वः राजीव गांधी की 30 वीं पुण्यतिथि पर राजीव गांधी की प्रतिमा का विशेष पुजा अर्चना कर और उन्हे श्रध्दाजंली देकर पुण्यतिथि मनाई गई। लाॅकडाउन के चलते कांग्रेसीयों द्वारा कोई सभा का आयोजन नहीं किया गया, लेकिन सुबह 11 बजे जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष भावसिंह साहू , जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, अशोक दुबे, युवा कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष शाहिद मेमन, ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट के सरपंच श्रीमती धनमोतिन सोरी, पूर्व सरपंच बनसिंह सोरी, ग्राम पंचायत कुल्हाडीघाट के सचिव प्रेमलाल ध्रुव, दामोदर नेताम सहित ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कुल्हाडीघाट पहुचकर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया , दो मिनट मौन रखकर श्रध्दाजंली अर्पित की गई।

इस दौरान जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि देश के युवा प्रधानमंत्री राजीव गांधी को आदिवासी कमार जनजाति के लोगो से बेहद लगाव था इसकी के कारण सन् 1985 में प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कुल्हाडीघाट पहुंचकर आदिवासी कमार जनजाति के रहन सहन इनके जीवन शैली को बहुत नजदीक से देखा था और कमार जनजाति के विकास के लिए अनेक योजनाए अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में उन्होने प्रारंभ किया था, जिसका लाभ अभी भी आदिवासी कमार जनजाति के लोगों को मिल रहा है।

श्रीमती स्मृति ठाकुर ने आगे कहा कि राजीव जी मात्र 40 वर्ष की उम्र में देश के प्रधानमंत्री बने थे, देश में कम्प्युटर शिक्षा की शुरूआत में महत्वपूर्ण भूमिका उन्होंने निभाई थी।प्रधानमंत्री के रूप में भारतीय प्रशासक के आधुनिकरण के रूप में बहुमुल्य योगदान दिया 21 वी संदी में सूचना प्राद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका को समझते हुए उन्हे इस क्षेत्र में भारत की क्षमता विकसित करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य किया। देश के विकास, और नवनिर्माण में स्वः राजीव गांधी के योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि राजीव जी देश के युवाओं में काफी लोकप्रिय नेता थे, उनका भाषण सुनने के लिए लोग काफी इंतजार भी किया करते थे, राजीव जी देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे। जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष भावसिंह साहू ने कहा कि आज राजीव गांधी के बलिदान दिवस को पुरा देश ने आतंकवादी विरोधी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है राजीव गांधी सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री थे। जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने राजीव जी को श्रध्दाजंली अर्पित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश के विकास को लेकर जो सपना देखा था, उस सपना को कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता पुरा करने में लगी हुई है। आधुनिक भारत के उन्हे शिल्पकार कहा जा सकते हैं। वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होने देश में तकनीकी के प्रयोग को प्राथमिकता देकर, कम्प्युटर के व्यापक प्रयोग पर जोर डाला। कम्प्युटर क्रांति के जनक के रूप में राजीव गांधी जाने जाते है।

राजीव गांधी को श्रध्दाजंली देने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताआें ने पुरे कुल्हाडीघाट ग्राम के घर घर पहुचकर जरूरतमंद लोगो को सुखा राशन सामग्री वितरण किया वही दुसरी ओर मास्क वितरण भी किया गया और ग्रामीणो की समस्याआें को सुना। इस दौरान विशेष पिछडी कमार जनजाति के बुजूर्ग महिलाआें को श्रीफल व साडी भेंटकर सम्मान किया गया तो वही दुसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपने हाथों से कंद मूल खिलाने वाले बल्दी बाई के निवास में पहुंचकर बल्दी बाई के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनके परिजनों को इस दुख के घडी में पुरे कांग्रेस कार्यकर्ता उनके साथ है, ऐसे विश्वास दिलाया गया। वही मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के अनेक ग्राम पंचायतो मे आज राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर राजीव गांधी के छायाचित्र की पुजा अर्चना कर उन्हे श्रध्दाजंली दिया गया जगह जगह कांग्रेस कार्यकर्ताआें द्वारा मास्क वितरण सेनेटाईजर वितरण किया गया ।

कुल्हाडीघाट में टीकाकरण का शुभारंभ किया गया

आज राजीव गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर कुल्हाडीघाट में विेशेष पिछडी कमार जनजाति के लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जन जागरूक करते हुए वैक्सीनेशन टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्थानीय अधिकारी कर्मचारी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *