Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

धान उपार्जन केन्द्रों में हो समुचित प्रबंध : कलेक्टर नीलेश कुमार क्षीरसागर

  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

गरियाबंद – प्रदेश के साथ जिले में भी 01 दिसम्बर 2020 से समर्थन मूल्य में धान खरीदी की जायेगी। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज अधिकारियों की बैठक में धान खरीदी एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले के सभी धान उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की समुचित प्रबंध अभी से सुनिश्चित कर लिया जाए। धान उपार्जन केन्द्रवार जिला स्तर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी और विकासखण्ड स्तर के अधिकारियों को केन्द्र प्रभारी नियुक्त किया गया है। सभी नोडल अधिकारी संबंधित उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण, अवलोकन कर व्यवस्था के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले के नये धान उपार्जन केन्द्रों में भी खरीदी की व्यवस्था ठीक हो। कलेक्टर ने कहा कि जिले के अन्य राज्यों से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट बनाया जायेगा।

संबंधित क्षेत्र के एसडीएम अन्य राज्य से लाये जा रहे धान की जांच कर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही अभी से करे। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम संबंधित क्षेत्र के समिति प्रबंधकों का बैठक आयोजित कर निर्देशों से अवगत करावे। कलेक्टर ने कहा कि धान के अवैध भण्डारण में सम्मिलित मैदानी स्तर के कर्मचारियों पर भी एफआईआर दर्ज होगी। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर मक्के की भी खरीदी की जायेगी, इस बाबत् भी तैयारी सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को किसान पंजीयन और गिरदावरी की जांच करने के निर्देश दिये।

जिले के सभी पीडीएस दुकानों विशेषकर देवभोग व मैनपुर क्षेत्र में खाद्यान्न भण्डारण समय पर हो, संबंधित एसडीएम इस पर ध्यान देवे। कलेक्टर ने कहा कि जिले के राजिम, फिंगेश्वर, छुरा क्षेत्र के मुख्य सड़क मार्ग से लगे गांवों में माॅडल गौठान निर्माण किया जाए। कलेक्टर ने विभिन्न विभागों को जिला मुख्यालय में जमीन की आवश्यकता से जिला प्रशासन को अवगत कराने कहा। एक निश्चित प्लानिंग के अनुसार विभाग को जमीन उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने निर्माण कार्य एजेंसी विभागों को प्रगतिरत निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने एसडीएम और खनिज विभाग के अधिकारियों को अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन प्रकरण पर तत्काल कार्यवाही करते हुए वसूली राशि का निर्धारण कर प्रतिवेदन जिला कार्यालय को प्रस्तुत करने निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को लोक सेवा गारंटी संबंधी आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक ध्यान देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि विभाग में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति पर विभागीय जांच उपरांत शिकायत सही पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही किया जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को जिले के प्रभारी मंत्री के निर्देशों का अक्षरशः पालन करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में विभाग से संबंधित लोकार्पण/भूमिपूजन की जानकारी निर्धारित प्रपत्र में एडीएम को अविलंब प्रस्तुत करने तथा विभिन्न विभागों द्वारा योजनावार हितग्राहियों को वितरित किये जाने वाले सामग्रियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चौरसिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *