Recent Posts

January 8, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

ओडिशा के 20 प्रतिभाशाली व्यक्तियों में राजन एक्का

Rajan Ekka among 20 talented people of Odisha

राजगॉगपुर। राजगॉगुर विधायक डाक्टर राजन एक्का का व्यक्तिव हमेशा से ही सुर्खियॉ बटोरने मे कायम रहा है। उनकी कार्यशैली एवं सहृदयता अनायास ही लोगों को आकर्षित करती रहती ह।इसी कड़ी में एक और सम्मान उनके व्यक्तित्व में चार चांद लगा रहा है। भुवनेश्वर 2 अक्टूबर द ईंटरव्यू टाईम्स के आठ वें वार्षिकोत्सव समारोह में उडीसा के बीस श्रेष्ठ प्रतिभा को सम्मानित किया गया।

Rajan Ekka among 20 talented people of Odisha

ईंटरव्यू टाईम्स के मासचिव दिव्यजीत साहू की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम मे खाद्य आपूर्ति मंत्री रणेद्र प्रताप स्वाईं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ। अरूण कुमार साहू ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायाधीश मदन मोहन दास सम्मानित अतिथि सांसद अच्युत सामंत सांसद अमर पटनायक उपस्थित थे। राज्य मे विभिन्न क्षेत्रों मे कार्य कर रहे श्रेष्ठ बीस प्रतिभाशाली व्यक्तियों का चयन किया गया, जिसने राजगॉगपुर विधायक डॉक्टर राजन एक्का को समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए चयनित किया गया। भुवनेश्वर 2 अक्टूबर संध्या छह बजे टाईंम्स ईंटरव्यू द्वारा होटल स्वस्ति प्रीमियम में आयोजित कार्यक्रम में राजगॉगपुर विधायक डाक्टर राजन एक्का को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री एक्का ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि मेरे क्षेत्र की जनता का सम्मान है। विधायक महोदय की इस उपलब्धि से क्षेत्र के लोगों में हर्ष है, वही सभी लोगों ने रीजनीति से उपर उठकर विधायक महोदय को शुभकामना प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *