टिटिलागढ़ शक्ति धाम में राणीसती दादी जी का मंंगल पाठ
टिटिलागढ़। शक्तिधाम राणीसती मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 17वां भादोमास उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।108 दीदी भक्तों ने संगीतमय मंगल पाठ का पाट किया। लाल चुनरी में सुहागीन महिलाओं की उपस्तिति एवं अलौकिक श्रृंगार एवं फुलों से सुसज्जीत देवी माँ का दरवार सजाया गया था। माँ भगवती चेरीटेबल ट्रस्ट एवं राणीसती महिला मंडल एवं दादी भक्तों ने सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
मंदिर प्रांगण में प्रथम दिन डांडिया, आरती थाली, चुनरी, मेहेंदी एवं गजरा उत्सव मनाया गया। सुबह में मंगलपाठ का शुभारंभ हुआ। मंगलपाठ शुभारंंभ अवसर पर दादीजी का अखंड ज्योत जो गत पंद्रह दिनों से प्रज्ज्वलित किया गया था। श्री गणेशजी के विधिविधान से पूजा के उपरांत मंगल पाठ पसंगों को दादीजी का जन्मोत्सव, विवाह उत्सव, हर्षोल्लास के साथ किया गया। दादी भक्तों का जयकारा से मंंदिर गुंजायमान होता रहा। मंगलपाठ के उपरांत सजनगोट कार्यक्रम कर ब्राह्मण महिलाओं को प्रसाद सेवन करवाया गया। दोपहर को भंडारा का आयोजन किया गया। रात्री को भजन संध्या कोलकाता के विजय शर्मा एवं सोनाली जोशी ने रात्री को दादीमाँ का भजन सुनकर भक्तों को खूब रिझाया। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मंंदिर प्रवक्ता संतोष कुमार केजरिवाल, डॉ। गौरिशंकर केजरिवाल, राणी महिला मंडल की श्रीमती श्यामा अग्रवाल, लता अग्रवाल, चंंचल केजरिवाल एवं अन्य अनेकों सदस्यों ने सहयोग किया।
उपरोक्त अवसर पर बलांगीर के विजय केजरिवाल, प्रकाश केजरिवाल, बलांगीर सांंसद श्रीमती संगीता सिंहदेव, सैंतला से मदन अग्रवाल, रामोतार मरोदिया, तुलसी अग्रवाल, कांटाबांजी के मणीलाल अग्रवाल, नगर के दादी भक्तों में वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत पाढ़ी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र साहू, लायन दीपक साहू, लायंस क्लब अध्यक्ष लायन बिंदू साहू, अग्रवाल सभा अध्यक्ष सत्यनारायण गुप्ता, गुजराती समाज अध्यक्ष हरीश रायठठा, बीजद के भवानी प्रसाद होता, भाजपा के मुकेश जैन, गुलाब कोनी, राजु राव एवं नगर के गोकुल टिबडेवाल, संजय सोनी, जीतू सोनी एवं सैकड़ों सैकड़ों भक्त उपस्थित रहकर दादी माँ का आशीर्वाद ग्रहण किया। सम्राट चैतन्य अग्निशिखा जी महाराज ने उपस्थित सभी भक्तों को आशीर्वाद प्रदान कर मंगल कामना किया। इस कार्यक्रम के दौरान बलांगीर सांसद श्रीमती संगीता सिंहदेव एवं ओड़िश सरकार के केविनेट मंत्री श्रीमती टूकनी साहू ने भी माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।