राष्ट्रीय मतदाता दिवस: मतदाता ही लोकतंत्र की असली ताकत- कलेक्टर डाॅ. भुरे
1 min readउत्कृष्ठ कार्य करने वाले हुए सम्मानित
मुंगेली/ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में भी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज 25 जनवरी को 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य कार्यक्रम डाॅ. ज्वाला प्रसाद मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली स्थित प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उन्होने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले के मतदाताओं को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होने नये मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र (ईपिक कार्ड) प्रदान कर और बैच लगाकर उनको सम्मानित किया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भुरे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं को उनके अधिकार के प्रति और अधिक जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जो मतदाताओं के लिए सार्थक और उपयोगी साबित हो रहा है।
उन्होने कहा कि लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने में मतदाताओं की अहम भूमिका होती है। उन्होेने कहा कि मतदाता अब दिनों दिन अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो रहे है। यहां मतदाता ही लोकतंत्र की असली ताकत है। उन्होने कहा कि मतदाता लोकतंत्र के लिए प्राण वायु की तरह महत्वपूर्ण होता है क्योंकि प्रजातंत्र को सशक्त और सक्रिय बनाने के लिए मतदान आवश्यक है। जिसमें प्रत्येक मतदाता महत्वपूर्ण होता है। उन्होने कहा कि किसी भी कार्य को जानने और समझने के लिए लोगों में जिज्ञासा और उत्सुकता होनी चाहिए।
उत्सुक और जानने की जिज्ञासा रखने वाले व्यक्ति ही अधिक सफल होते है। उन्होने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विषय का चयन करते समय विद्यार्थी सोचते है कि कौन सा विषय का चयन किया जायें और वह अच्छे विषय का चयन करते है। इसी प्रकार लोकतंत्र में ऐसे विचार मतदाताओं में भी होनी चाहिए। उन्होने विगत निर्वाचन कार्य को निष्ठा, ईमानदारीपूर्वक और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने में सहयोग प्रदान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया। जिले के पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदाता का अहम स्थान होता है। प्रजातंत्र को और अधिक सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को अपने कर्तव्य और अधिकार का उपयोग निश्चित रूप से करना चाहिए। उन्होने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत जिले में तीन चरण में मतदान संपन्न होगा। उन्होने कहा कि मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। उन्होने पंचायत निर्वाचन में मतदाताओं को निर्भीक और निडर होकर मतदान करने की समझाईश दी। कार्यक्रम को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के तहत आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता और अधिक जागरूक हुए है। यह भारत निर्वाचन आयोग की उल्लेखनीय कार्य है। डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आराध्या कमार ने स्वागत भाषण दिया और उन्होने प्रत्येक मतदाता को मतदान करने की संकल्प लेने की बात कही। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भुरे ने नागरिकों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखने, देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के गरिमा को अक्षुण्ण रखने, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा, अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई।
इसके पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. भुरे ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाले लोरमी विकासखण्ड के ग्राम धरमपुरा मतदान केंद्र क्रमांक 149 के बीएलओ नंदकुमार गोयल एवं नगर पालिका राजेंद्र वार्ड क्रमांक 7 मुंगेली के बीएलओ श्रीमती पूर्णिमा दीवान को उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसी तरह जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राध्यापक, नोडल आफिसर एवं केम्पस एम्बेसडर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में लोकसभा निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2019 में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एमआईएस प्रशासक अशोक सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्वीप एवं जाबो कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. आईपी यादव द्वारा आंगुतकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर मुंगेली अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चित्रकांत चार्ली ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर आरके तम्बोली, नवीन भगत, डाॅ. ज्वाला प्रसाद मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. चन्द्रशेखर सिंह सहित प्राध्यापकगण एवं जिले के सभी महाविद्यालयों के नोडल अधिकारी, केम्पस एम्बेसडर और नवीन एवं भावी मतदाता उपस्थित थे।