Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राउरकेला चैम्बर के प्रतिनिधि दल ने की छग सीएम से मुलाकात

1 min read
Rourkela Chamber meets CM

राउरकेला। राउरकेला चैम्बर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के छत्तीसगढ़ की राजधानी में नवनिर्मित मैफैयर ग्रुप के एक और नये प्रोजेक्ट मैफैयर लैक रिशोर्ट में कार्यकारिणी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्री भुपेश भगेल जी ने राज्य कांग्रेस प्रतिनिधि सदस्य श्री सतीश जी अग्रवाल के माध्यम से संध्या 7 बजे मिलने का समय‌ दिया था। अध्यक्ष प्रवीण गर्ग के नैतृत्व पुर्व अध्यक्ष श्री के.के. पोद्दार जी और कार्यालय पदाधिकारी संघ 30 सदस्यीय चेम्बर का प्रतिनिधि मण्डल मुख्यमंत्री निवास में मिलने गये । अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत और उनको जन्मदिन की बधाई दी गई और मुख्यमंत्री जी को एक एक करके सभी से मुलाकात करवाई और सभी का परिचय दिया। अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री जी के नैतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार अच्छा कार्य कर रही है और राज्यवासियों के दिल में बहुत जल्द एक अलग जगह बना ली और उड़ीसा और छत्तीसगढ़ राज्य के बिच में व्यपारीक सम्बन्ध के अलावा बहु- बैटी‌ का बहुत ज्यादा और गहरा सम्बन्ध है।

Rourkela Chamber meets CM

आपके नैतृत्व में राज्य के व्यपार और उद्योग जगत में नई ऊंचाई  और रोजगार आगे बढ़े। उड़ीसा के सुन्दरगढ से सटे छत्तीसगढ़ राज्य के अम्बीकापुर पत्थलगांव, मैनपार्ट पर्यटक स्थल में जाने के लिए अच्छे रोड और रेलगाड़ियों का चलना बहुत आवश्यक है। आज के समय ईण्डस्ट्रीज को लगातार भारी नुकसान का सामना करना पड रहा है छोटी सी छोटी ईण्डस्ट्रीज को 25 लाख का और बड़ी ईण्डस्ट्रीज को एक करोड़ का महीने में नुकसान का सामना करना पड़ रहा है । नुकसान से ईण्डस्ट्रीज बाहर नहीं आयेगी तो सभी क्षैत्रो में बड़ा नुकसान पहुंचने लगेगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश ने अध्यक्ष प्रवीण गर्ग सभी का अपने राज्य में चैम्बर के पदाधिकारियों और सदस्यों का स्वागत किया और उनके द्वारा किए गए वादों को उन्होंने बहुत ही कम समय में पुर्ण किया और रुपैयों का फ्लौ मार्केट में ज्यादा से ज्यादा हो इस व्यवस्था को प्राथमिकता दी और जनवरी महीना में सभी राज्यों में 29 % मार्केट डाउन हुई है और उनके यहां 15 % मार्केट बढ़ोतरी हुई है उनके अनुसार कपड़े, औटोमोबाईल से लेकर सराफा बाजार में बहुत खरीद बिक्री का आंकड़ा बताया जा रहा है और किसी भी तरह मार्केट में रुपयों का फ्लौ बना रहना जरूरी है और सरकार पुरा पुरा इस बात का ध्यान रख रही है और देश में चल रही आर्थीक मंदी पर मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि इससे उबरने के लिए हमने किसानों का ऋण माफ किया और उन पैसों का फरलो बाजार में देखा गया सड़कों और रेल गाड़ियों की आवाजाही पर उन्होंने अपने निजी सचीव से नोट करने के लिए कहा और उस पर सरकार जरुर कार्य करेगी ऐसा उनके द्वारा आश्वान दिया गया।

Rourkela Chamber meets CM

बैठक के समापन में अध्यक्ष प्रवीण गर्ग और सभी ने मिलकर चेम्बर की और से जग्गन्नाथ महाप्रभु की मुर्ती सम्मान के रूप में सप्रेम भेंट की और सभी ने मुख्यमंत्री जी द्वारा इतना समय दिया और सभी की बातों को ध्यान पुर्वक सुना और बहुमूल्य समय दिया इसके लिए आभार प्रकट किया गया। विशेषकर मुख्यमंत्री जी से इतनी बेहतरीन बैठक करवाने के लिए सभी ने श्री सतीश जी अग्रवाल जी का बहुत बहुत आभार प्रकट किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *