Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

इनोवेटिव आइडिया से किये गये कार्य को पेटेंट करा पा सकते रॉयल्टी: रथ

1 min read
Royalty can get the work patented: Rath

चैंबर भवन में एमएसएमई डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट का बौद्धिक संपदा अधिकार पर जागरूकता कार्यक्रम
राउरकेला।व्यापार समेत अन्य क्षेत्रोंं में अगर आपने कुछ हट कर इनोवेटिव आइडिया से किया है तो इसका पेटेंट करा सकते हैं। पेटेंट के बाद आप रॉयल्टी पा सकते हैं। आपका आइडिय को चुराने पर सम्बन्धित व्यक्ति व संस्था को दंडित कर सकते हैं। एमएसएमई के एडीशनल डायरेक्टर एसके रथ ने कही। राउरकेला में हेंड मोबाइल वॉशिंग मशीन व गोलगप्पा बनाने की मशीन को पेटेंट कराये जानी की जानकारी दी गयी, चैम्बर भवन में राउरकेला चैम्बर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की मेजबानी में एमएसएमई डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट भारत सरकार, कटक की ओर से बौद्धिक संपदा अधिकार पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमएसएमई, डीआईसी राउरकेला, इंजीनियरिंग एंड क्लस्टर राउरकेला का इसमें सहयोग रहा, जिसकी अध्यक्षता चेम्बर अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने की।चैंबर की ओर से जारी सूचना के अनुसार एमएसएमई-डीआई विभाग, कटक ने राउरकेला चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सहयोग से बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) पर एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया, जिसमें चैम्बर अध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने अपना स्वागत भाषण दिया ।

Royalty can get the work patented: Rath

श्री एस के रथ, सहायक निदेशक, एमएसएमई-डीआई, कटक ने आईपीआर क्या है और कैसे सदस्य इसका लाभ उठा सकते हैं। इसके बारे में बताया। सरकार एमएसएमई डी आई के माध्यम से बहुत सारी छूट और अनुदान देता है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे हम अपने ट्रेड सीक्रेट, ट्रेड मार्क, कॉपी राइट, पेटेंट आदि के संरक्षण का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने औद्योगिक शहर राउरकेला में क्लस्टर बनाने पर जोर दिया। डॉ ए।के प्रधान पेटेंट, असिस्टेंट कंट्रोलर, पेटेंट आॅफिस, जीओआई, कोलकाता ने आईपीआर के विवरण पर एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन दिया और यह उद्योग के लिए कैसे फायदेमंद हो सकता है। श्री एस के पति सहायक निदेशक, एमएसएमई-डीआई, राउरकेला और सुश्री एस।एस। सिंह, सहायक प्रबंधक, राउरकेला, ने मंच अपने अपने विचार रखे। चैंबर महासचिव श्री राजेश गर्ग ने कार्यक्रम का संचालन किया, वोट आॅफ थैंक्स उपाध्यक्ष आलोक एम लोसलका  द्वारा दिया गया,पूर्व अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, वीपी श्री बी डी अग्रवाल, वित्त सचिव श्री कांतिलाल एम कोठारी,  पीआर श्री प्रवीण जैन, परिवहन सचिव श्री शुभम कपूर, सदस्य श्री मलय मंडल, श्री दिलीप अग्रवाल, श्री बिश्वनाथ डे, श्री मनीष मोदी, श्री सुरेश झुनझुनवाला, श्री प्रदीप दास और विभिन्न उद्योग से जुड़े सदस्यों ने सत्र में भाग लिया और अपनी शंकाओं का समाधान कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *