रूपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
1 min read- मुड़ागांव ( कोरासी)
रूपसिंग साहू सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी को जन्मदिन की बधाई दी. बधाई देते हुए कहा कि देश को प्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्र को एक ऐसा व्यक्ति मिला है जो अपनी दृढ़ संकल्प शक्ति और संवेदनशीलता के साथ भारत की संस्कृति विरासत को पुनः स्थापित करने और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए से जुटा हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी जिस दिशा में बढ़ रहे हैं वह निश्चित रूप से सुख शांति वैभव काय आयाम है और इसे ही सच्चे शब्दों में राम राज्य की स्थापना की ओर अग्रसर होना कहा जा सकता है.
- नेतृत्व की क्षमता एवं शक्ति का परिचय उसकी दृढ़ संकल्प शक्ति समग्रता संवेदनशीलता दूर दृष्टि रखकर लिए गए निर्णय सरकार की भावना और हर वर्ग के प्रति समदृष्टि से होता है. सर्वजन के सर्वगीण विकास को ध्यान में रखकर उठाए गए कदम ही राष्ट्र के उज्जवल भविष्य की नींव रखते हैं. यह हमारा सौभाग्य की राष्ट्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में एक ऐसे नेतृत्व मिला है जिनके साथ संपूर्ण देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से कदमताल करता नजर आ रहा है. स्वयं को देश की 138 करोड़ जनता का प्रधान सेवक कहने वाले नरेंद्र मोदी यह कैसे करिश्माई नेतृत्व है जो आपदा में भी अवसर तलाशते हैं.
विगत छह-सात माह से संपूर्ण विश्व कोविड-19 के रूप में एक गंभीर चुनौती का सामना कर रहा है दुनिया की कई महा शक्तियों ने इस महामारी के आगे अपने घुटने टेक दिए हैं लेकिन इस संकट से निपटने के लिए भी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए प्रयासों की विश्व में सराहना की गई है. लॉक डाउन का अनुशासित जनव्यवहार हो या बंद हुए काम धंधों के कारण बेरोजगार हुए लाखों श्रमिकों के हाथ को काम देने निर्णय हो नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सब कुछ निर्बाध और सुचारू रूप से संपन्न हो रहा है. प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत का आवाहन किया है यह कोरोना काल से उत्पन्न हुई परिस्थितियों से निपटने के परिपेक्ष में ही एक उघम नहीं है. अपितु देश को नई दिशा में ले जाने का सशक्त प्रयास है जिसके दूरगामी परिणाम होंगे प्रधानमंत्री के इस निर्णय में एक और जहां देश के कमजोर वर्ग की रोजगार की चिंता को दूर करने का माध्यम दृष्टिगोचर हो रहा है तो वहीं दूसरी ओर दुनिया में औद्योगिक एवं व्यवसायिक क्षेत्र में आई मंदी की स्थिति में भारतीय उत्पादों के परचम लहराने का मंत्र भी छिपा हुआ है. 20 लाख करो रुपए का यह पैकेज इतना समावेशी है कि इसमें देश के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर लोकल फॉर वोकल का मंत्र भी दिया है।