Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शिव डहरिया का आदेश 7 CMO को करो सस्पेंड

Mantri shiv dahariy

रायपुर । मंगलवार रायपुर में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान नगरीय निकाय मंत्री शिव दहरिया  ने तल्ख तेवर दिखाये। समीक्षा बैठक में लापरवाही पर जहां एक इंजीनियर को सस्पेंड करने का आदेश दिया गया, तो वहीं 7 सी एम ओ cmo  को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है। वहीं दो मामलों में एफ आई आर FIR दर्ज कराने के आदेश भी दिया गया। रायपुर से सर्किट हाउस में ली बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री शिव डहरिया ने  CMO भानुप्रतापपुर एवं इंजीनियर को शो कॉज नोटिस जारी किया। दोनों अफसरों पर आवास योजना में लापरवाही का आरोप था। वहीं जांजगीर के खरौद में सब इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का आदेश मंत्री शिव डहरिया ने दिया। बैठक के समय नोटिस जारी होते ही सारे अधिकारी डर गए ।Mantri shiv dahariy

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *